Mira Road Tension: मीरा रोड के नया नगर इलाके में हुई हिसा (Mira Road Tension) के बाद अब शांति है। मीरा भयंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने इस मामले में 12 मुकदमे दर्ज किए हैं और 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दोनों समुदाय के लोग शामिल हैं।
पुलिस ने दावा किया कि जांच में यह भी पता चला कि यह हिंसा पूर्व नियोजित नहीं थी। इलाके में अब स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। इस बीच पुलिस ने साफ किया कि इस घटना में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोटेप फर्जी हैं। पुलिस ने इस तरह के वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश, तोड़ देंगी मोरारजी देसाई का ये रिकॉर्ड
मीरा रोड में कैसे फैली हिंसा
दरअसल अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मीरा रोड में आयोजित जुलूस पर पथराव के बाद नया नगर इलाके में हिंसा भड़क उठी। शहर में रविवार से जारी तनाव शुक्रवार तक काफी कम हो गया। हालांकि शहर में पुलिस की मौजूदगी बरकरार है। पुलिस उपद्रवी की गिरफ्तारी में जुट गई है।
- Advertisement -
22 जनवरी से केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने अब तक कुल 12 मामले दर्ज किए हैं और 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर धार्मिक नफरत फैलाने के आरोप में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
दिल्ली से बस 40 किमी दुरी पर मिलेगी ‘सिंगापुर’ वाली फीलिंग
Mira Road Tension: हिंसा के पीछे कोई साजिश नहीं
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक ने बताया कि हिंसा के सभी मामलों में आरोपियों की पहचान के लिए नया नगर इलाके और उसके आसपास 450 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। हम शहर में शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि इस हिंसा के पीछे कोई साजिश नहीं थी।
Republic Day पर हुए Lava के स्मार्टफोन सस्ते, लगी है सेल
पुलिस ने अफवाह फैलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी
मीरा रोड में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ वीडियो वायरल हो रहे हैं। पुलिस फोर्स के घर में घुसने और उपद्रवियों को खदेड़ने, उपद्रवियों की ओर से मीरा रोड थाने को आग लगाने के कई फुटेज हैं। ये सभी टेप फर्जी हैं और पुलिस ने इन अफवाहों पर यकीन न करने की अपील की है।
- Advertisement -
नयानगर की घटना के बाद वायरल वीडियो में रैली में शामिल एक युवक के हाथ में बंदूक थी। इससे हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस जांच में पता चला कि बंदूक प्लास्टिक की बनी थी।
1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश, तोड़ देंगी मोरारजी देसाई का ये रिकॉर्ड
Mira Road Tension: सोशल मीडिया से हटा रहे भड़काऊ पोस्ट
उधर, सोशल मीडिया पर डाले गए भड़काऊ पोस्ट को हटाने की प्रक्रिया भी चल रही है। मीरा रोड में हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वाले अबू शेख का एक वीडियो वायरल हुआ था। उन्हें गिरफ्तार कर ठाणे कोर्ट में पेश किया गया।
- Advertisement -
कोर्ट में पुलिस ने अबू शेख का वायरल वीडियो कोर्ट के सामने पेश किया और कोर्ट ने उसे दो दिन की रिमांड पर भेज दिया। साथ ही अबू शेख की अदालत में पेशी के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने अदालत के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात की थी।
99 साल की लीज खत्म होने के बाद क्या छोड़ना पड़ेगा अपना घर? जानिए क्या कहते हैं नियम
सराफा कारोबार पर असर
नया नगर में कई हिंदू सर्राफा दुकानें हैं। सराफा ने कहा कि जब से यह घटना हुई है दुकान पर कोई नहीं आया। कारोबार प्रभावित हुआ है। नया नगर में कुबेर ज्वेलर्स दुकान के मालिक किरीट इत्रावेदी के मुताबिक, इस घटना के बाद पिछले दो दिनों से कारोबार बंद रहा है। उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कारोबार पर असर पड़ा क्योंकि दुकान बार-बार बंद करनी पड़ती थी और ग्राहकों को समय पर सामान नहीं मिल पाता था।