Moradabad News: लोकसभा चुनाव के रण में इन दिनों मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा काफी गर्म है. हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए. इसके बाद उनके बयान पर वार-पलटवार का दौर जारी है.
करोड़ों देशवासियों को अपना परिवार मानकर काम करते हैं पीएम मोदी : सुमन सैनी
‘मुसलमान कुछ नहीं मांग रहा’
उत्तर प्रदेश जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कानूनी सलाहकार काब रशीदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि यह अजीब विडंबना है. मुसलमान आरक्षण की मांग कर ही नहीं रहे हैं. आरक्षण के लिए न तो कहीं धरना-प्रदर्शन हो रहा है और न ही कहीं ट्रेन-बसें रोकी जा रही हैं। इसके बावजूद मुसलमानों के गले में आरक्षण की माला डालकर राजनीतिक सफर को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है.
जनसंपर्क यात्रा मे करीब डेढ़ दर्जन गांव में लोगों से सीधा संवाद कर जन समर्थन मांगा
- Advertisement -
Moradabad News: ‘चुनाव में कोई वास्तविक मुद्दे नहीं हैं’
उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर क्या हम बिना धर्म के भी आरक्षण की मांग नहीं करते? मुझे लगता है कि बिना आरक्षण मांगे इसका प्रचार-प्रसार करना और आरोप-प्रत्यारोप करना चुनाव के दौरान सबसे बड़ा घोटाला बन गया है. चुनाव में कोई वास्तविक मुद्दे नहीं हैं, इसलिए ऐसे बयान दिये जा रहे हैं.
Moradabad News: ‘आप देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं?’
उन्होंने कहा कि मुसलमान शांत है, वह अपने काम में लगा हुआ है. वह चुनावी अराजकता में कहीं भी
शामिल नहीं हैं. जब सारा चुनाव उस एक आबादी पर लड़ा जाने लगे जो खुद कोई क्रिया या प्रतिक्रिया नहीं
कर रही है, तब समझ आता है. चुनाव में गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा, अच्छी सड़क और स्वास्थ्य की बात
- Advertisement -
करने के बजाय मुसलमानों का ढोल बजाया जा रहा है. आप खुद तय करें कि आप देश को किस दिशा
में ले जाना चाहते हैं।