MP Kumari Selja: कांग्रेस आलाकमान के फैसलों से खफा कुमारी सैलजा को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस में गुटबाजी का फायदा बीजेपी उठा रही है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चुनाव के बीच कुमारी शैलजा को ऑफर दिया है। खट्टर ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का न्योता दिया है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस में गुटबाजी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी ने दलित नेता कुमारी शैलजा का अपमान किया है। सैलजा को गाली तक दी गई और अब वह घर पर बैठी हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और गांधी परिवार को उनका अपमान करने के बाद भी शर्म नहीं आ रही है।
दलित समुदाय की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि एक बड़ा वर्ग सोच रहा है कि क्या करें। हम अपने साथ कई नेताओं को लेकर आए हैं और हम उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए तैयार हैं।
- Advertisement -
चंद्रमोहन बोले- हरियाणा की भावी CM
पूर्व सीएम भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि
कुमारी सैलजा के साथ कांग्रेस अच्छा नहीं कर रही। भजनलाल के बड़े बेटे एवं पूर्व डिप्टी सीएम
चंद्रमोहन सैलजा को मुख्यमंत्री का फेस बता चुके हैं अभी कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में हैं तो वहीं चंद्रमोहन
बिश्नोई कांग्रेस में हैं।
चंद्रमोहन सैलजा गुट से आते हैं। सैलजा कांग्रेस में हुड्डा खेमे से नाराज बताई जा रही हैं। 18 सितंबर
- Advertisement -
को कांग्रेस के मैनिफेस्टो लॉन्च कार्यक्रम में भी वह नजर नहीं आई थीं। कुमारी सैलजा इन दिनों दिल्ली
में हैं। सैलजा समेत उनकी पूरी टीम ने हरियाणा के चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है।
- Advertisement -
MP Kumari Selja: साइलेंट सैलजा ने मचाई हुड्डा खेमे में खलबली
सैलजा की खामोशी से हुड्डा खेमे में खलबली मची हुई है, क्योंकि उनकी चुप्पी का कांग्रेस
को नुकसान उठाना पड़ सकता है और हुड्डा खेमे को सत्ता पाने की चाहत से दूर कर सकता
है। बता दें कि कुमारी सैलजा अनुसूचित जाति से आती हैं। वह हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा
दलित चेहरा हैं।
नाराज कुमारी सैलजा पर भजनलाल परिवार की सियासत: हरियाणा की भावी मुख्यमंत्री-चंद्रमोहन
चुनावी कैंपेन से पूरी तरह दूरी बना ली
हरियाणा में 17 रिजर्व सीटे हैं। इसके अलावा सिरसा और फतेहाबाद की विधानसभा
सीटों पर भी सैलजा का प्रभाव है। ऐसे में करीब 21 विधानसभा सीटें हैं, जहां कुमारी सैलजा
अच्छा होल्ड रखती हैं। हरियाणा में 12 सितंबर को नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस ने
उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की थी। तब से ही कुमारी सैलजा खामोश नजर आ
रही हैं और तभी से उन्होंने चुनावी कैंपेन से पूरी तरह दूरी बना ली है।