Multiple pregnancies in IVF: IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन/IVF) एक मेडिकल प्रक्रिया है जिसकी मदद से उन लोगों को संतान सुख मिल सकता है जो प्रजनन संबंधी समस्याओं (बांझपन से जूझ रहे जोड़े) के कारण स्वाभाविक रूप से गर्भधारण करने में असमर्थ हैं। IVF की मदद से चमत्कार की तरह न सिर्फ़ दवाइयों की मदद से गर्भधारण में मदद मिलती है बल्कि कई बार IVF करवाने वाली महिलाओं को जुड़वाँ या कई बार तीन बच्चे भी होते हैं।
कौन है भोले बाबा जिसका 30 एकड़ में आश्रम और चलता है कारों का काफिला; हादसे के बाद कहां है बाबा
जिनका जन्म IVF के ज़रिए हुआ
भारत में IVF की मदद से जुड़वाँ बच्चों के माता-पिता बनने वालों में कुछ मशहूर बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं जो जुड़वाँ बच्चों के माता-पिता हैं। करण जौहर के दोनों बच्चे रूही और यश का जन्म IVF के ज़रिए हुआ। वहीं, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक के 2 बच्चे IVF के ज़रिए हुए। वहीं, फराह खान और शिरीष कुंदर के 3 बच्चे हैं जिनका जन्म IVF की मदद से हुआ (फराह खान ट्रिपलेट्स)।
आईवीएफ में एक से अधिक गर्भधारण क्यों होते हैं और इसके क्या कारण हैं, इस बारे में डॉ. विद्या भट (डॉ. विद्या वी भट, मेडिकल डायरेक्टर, राधाकृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बेंगलुरु) बता रही हैं।
- Advertisement -
क्राइम ब्रांच के ASI का मर्डर; 2 बाइक सवार गोली मारकर हुए फरार
Multiple pregnancies in IVF: आईवीएफ में जुड़वाँ बच्चे क्यों पैदा होते हैं?
एक से अधिक भ्रूण प्रत्यारोपित करके (मल्टीपल एम्ब्रियो ट्रांसफर)
आईवीएफ की प्रक्रिया में, डॉक्टर गर्भधारण की संभावना बढ़ाने के लिए महिला के शरीर में एक साथ कई
भ्रूण या भ्रूण प्रत्यारोपित करते हैं। जब ये भ्रूण गर्भाशय में ठीक से प्रत्यारोपित नहीं होते हैं, तो इससे
आईवीएफ फेलियर (आईवीएफ फेलियर के कारण) हो जाता है। वहीं, एक से अधिक भ्रूण प्रत्यारोपित
करने से कम से कम एक बच्चे के गर्भधारण की संभावना बढ़ सकती है। लेकिन, इसके साथ ही जुड़वाँ
- Advertisement -
या अधिक बच्चे होने की संभावना भी बढ़ सकती है।
कौन है भोले बाबा जिसका 30 एकड़ में आश्रम और चलता है कारों का काफिला; हादसे के बाद कहां है बाबा
Multiple pregnancies in IVF: सुपरओवुलेशन
आईवीएफ में गर्भधारण के लिए महिलाओं को कई तरह की दवाइयाँ (आईवीएफ के दौरान
- Advertisement -
महिलाओं को दी जाने वाली दवाइयाँ) भी दी जाती हैं। इन दवाओं से अंडाशय को एक चक्र में
अधिक अंडे बनाने के लिए उत्तेजित किया जाता है। जबकि प्राकृतिक प्रक्रिया में एक महिला
एक बार में केवल एक ही अंडा (महिला अंडे का उत्पादन) बना पाती है। ऐसे में अधिक अंडे
बनने से मल्टीपल प्रेग्नेंसी की संभावना भी बढ़ जाती है।