N44 DESK: शादियों में डीजे का काम करने वाले युवक से प्यार में पड़ी युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का बताया जा रहा है। दरअसल, सरजीवन नगर में शादियों में फूल बरसाने वाली युवती को डीजे का काम करने वाले युवक से प्यार हो गया। दोनों तीन साल से प्रेम प्रसंग में थे। इसी बीच 16 मई को युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसमें प्रेमी के दो दोस्त भी शामिल थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा द्वारा गांव जुंडला में आयोजित विजय संकल्प रैली में बोले मुख्यमंत्री
इसके बाद उन्होंने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक युवती के पति को उसके प्रेम प्रसंग की भनक लग गई थी। जिसके बाद वह इसमें बाधा बन रहा था। पति के शराब पीने की लत होने के कारण पत्नी ने पहले उसे खूब शराब पिलाई। इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
एक लोकसभा में सर्वाधिक कमल खिलने का रिकॉर्ड हरियाणा से बनेगा: मनोहर लाल
- Advertisement -
N44 DESK: वह ऐसे ही ड्रामा करती रही
वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके शव को खेत में फेंक दिया। इसके बाद वह थाने गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी, ताकि यह पता न चले कि उसने अपने पति की हत्या की है। हालांकि पूछताछ के दौरान लड़की ने सारा राज उगल दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने लड़की समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मोदी के नेतृत्व में भारत का नाम दुनिया में रहा चमक
शराब छुड़वाने के बहाने
पुलिस ने मृतक के भाई ज्ञान सिंह और बेटे प्रदीप अहिरवार को सेंवढ़ा बुलाकर उनके सामने शव का
पोस्टमार्टम कराया। बाद में जब पुलिस ने मृतक की पत्नी छोटी बाई से सख्ती से पूछताछ की तो हत्या का
राज खुल गया। छोटी बाई ने अपने प्रेमी रमाकांत उर्फ कक्कू पुत्र जगदीश बघेल निवासी सेंथरी जिला
- Advertisement -
दतिया के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर पति की हत्या करना कबूल किया। महिला ने यह भी बताया
कि उसका पति फूल सिंह शराबी था। शराब छुड़वाने के बहाने वह उसे रतनगढ़ मंदिर चलने का कहकर
घर से लेकर आई थी। सुनसान इलाका पाकर उसने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।