Nagin Dance Ka Video: सोशल मीडिया के एक से बढ़कर एक प्लेटफॉर्म हैं, जहां हर समय कोई न कोई छाया रहता है। यहां सैकड़ों-हजारों वीडियो अपलोड किए जाते हैं लेकिन कुछ ही सबका ध्यान खींच पाते हैं। उन्हीं में से एक वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है. यह सीन एक शादी समारोह का है, लेकिन इसमें एक लड़का ऐसी अदाएं दिखा रहा है कि हर कोई हैरान है. इसका वीडियो भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है. इसके अलावा इस पर नेटीजन्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी पोस्ट हो रही हैं.
ब्रालेस लुक में निक्की तंबोली ने दिखाई कातिलाना अदाएं,
लड़का नागिन डांस करने लगा
आपने शादियों में देखा होगा कि लोग तेज म्यूजिक के साथ गाने बजाकर डांस करना पसंद करते हैं। लोग शादियों में भी नागिन डांस की धुन पर थिरकना नहीं भूलते. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें हम देख सकते हैं कि कैसे नागिन धुन बजते ही एक लड़के पर भूत सवार हो गया।
जुड़वा बच्चों की मां बनने के बाद चीजें भूल रही हैं रुबिना दिलैक,
- Advertisement -
Nagin Dance Ka Video: वह खुद को सांप समझने लगा
उसी तरह फुंफकारने लगा. शख्स का डांस भी उन्हीं के अंदाज में हो रहा है. उनका ये रूप देखकर
समारोह में मौजूद लोग भी हैरान रह गए.
यहां इंस्टाग्राम पर वीडियो देखें
जुड़वा बच्चों की मां बनने के बाद चीजें भूल रही हैं रुबिना दिलैक,
Nagin Dance Ka Video: एक ने बिन बहुत अच्छा बजाया
सबकी निगाहें उन दो लड़कों पर टिकी थीं जो नागिन धुन पर एक्टिंग कर रहे थे. एक लड़का कूड़ादान
बजा रहा है और दूसरा उसे लहरा रहा है। इस वीडियो को hemanshurajoryaa और duffer_rajput_63
- Advertisement -
नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. इस पर हजारों लाइक्स और व्यूज भी आ चुके हैं.