Naseeruddin Shah-Anupam Kher: अनुपम खेर अपनी फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ पर अक्सर खुलकर बात करते आए हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले दिग्गज अभिनेता फैंस के साथ अपने परिवार की झलकियां शेयर करने से भी नहीं हिचकिचाते। पत्नी किरण खेर, बेटे सिकंदर से लेकर मां तक, अनुपम अपने परिवार के साथ अक्सर तस्वीरें-वीडियो शेयर करते हैं। दूसरी तरफ, कोई मुद्दा हो तो उसे भी एड्रेस करने के लिए अनुपम खेर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं।
2020 में अनुपम खेर का नसीरुद्दीन शाह से कुछ विवाद हो गया था, जिस पर अब उन्होंने खुलकर बात की है। इस पूरे विवाद पर अनुपम खेर का कहना है कि नसीरुद्दीन शाह को जवाब देना जरूरी था, इसलिए उन्होंने दिग्गज अभिनेता को जवाब दिया। हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि इस पूरे विवाद के बाद जब वह उनसे मिले तो दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया था।
Also Read This: कितने दिनों में बदलना चाहिए बच्चों का टूथब्रश? आइए जानते है
नसीर सर को जवाब देना जरूरी था
नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच 2020 में ये विवाद दीपिका पादुकोण के जेएनयू विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद शुरू हुआ था। अब शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बात करते हुए अनुपम खेर ने एक बार फिर इस विवाद पर बात की। उनसे जब पूछा गया कि ‘दो दोस्त या साथ काम कर रहे दो लोग जब अलग-अलग पॉलिटिकल ओपिनियन रखते हैं तो क्या होता है?’
जवाब में कहा- ‘मैंने कभी भी पर्सनल रिलेशन खराब नहीं किए। नसीर साहब के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। लेकिन, जब उन्होंने मेरे बारे में उल्टा-सीधा बोला तो मुझे लगा कि उन्हें जवाब देना जरूरी है। मैंने भगवत गीता पढ़ी है। उसमें कृष्ण ने अर्जुन से जब कहा था- कि ये तुम्हारा परिवार नहीं है, ये तुम्हे करना ही होगा। तो मुझे भी सच बोलना पड़ा।’
Naseeruddin Shah-Anupam Kher: क्या था मामला?
दरअसल, 2020 में अपनी फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के दौरान दीपिका जेएनयू में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी नजर आई थीं। इस पर जहां अनुपम खेर दीपिका के विपक्ष में दिखाई दिए तो वहीं नसीरुद्दीन
शाह उनके पक्ष में थे। दीपिका का समर्थन करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को
साइकोपैथ और जोकर तक कह दिया था। उन्होंने कहा था- ‘ये अनुपम के खून में है,
उन्हें सीरियसली नहीं लेना चाहिए।’
Also Read This: सुबह उठते ही महसूस होती है एनर्जी की कमी
नसीरुद्दीन के वार का अनुपम खेर ने भी दिया था जवाब
नसीरुद्दीन शाह की इस बयानबाजी पर अनुपम खेर ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी दिग्गज
अभिनेता को फ्रस्ट्रेटेड कह दिया था। उन्होंने कहा था- ‘नसीर साहब मैंने आपको और
आपकी बातों को कभी सीरियस नहीं लिया। इतनी सफलता मिलने के बाद भी आपने
अपनी पूरी जिंदगी फ्रस्ट्रेशन में ही गुजारी है।’ बता दें, अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह
ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है और दोनों ने साथ में कुछ फिल्मों में भी
काम किया है, जिनमें 2008 में रिलीज हुई ‘ए वेडनस्डे’ भी शामिल है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv