Naveen Jindal BJP Update: हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और देश के मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 25 मई को हरियाणा में वोटिंग वाले दिन का है। इसमें नवीन जिंदल डेरामुखी गुरमीत राम रहीम का आभार जता रहे हैं। वीडियो में नवीन जिंदल ने कहा- “धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा, मेरे सभी प्यारे भाइयों और बहनों को मेरी राम-राम। मैं पूज्य पिता (राम रहीम) का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया और मैं आप सभी बहनों और भाइयों का भी आभारी हूं कि आपने मुझे इतना प्यार और आशीर्वाद दिया। धन्यवाद धन-धन सतगुरु, मुझे आपका समर्थन है।” एक दिन पहले ही डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम को बरी किया था। फिलहाल डेरा प्रमुख रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं।
Naveen Jindal BJP Update: गुपचुप तरीके से किया था भाजपा का समर्थन
डेरा सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले डेरा सच्चा सौदा ने भाजपा का समर्थन किया था। डेरा ने गुपचुप तरीके से अपने सभी अनुयायियों को संदेश दिया था कि उन्हें हरियाणा में भाजपा का समर्थन करना है। डेरा के आदेश पर घर-घर जाकर डेरा अनुयायियों तक संदेश पहुंचाया गया। भाजपा का यह भी दावा है कि डेरा के समर्थन से पार्टी उन सीटों पर मुकाबले में आई, जहां वह पिछड़ रही थी। डेरा के समर्थन से कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार और अंबाला सीटों पर नतीजे चौंकाने वाले होंगे।
किचन में रखी सूजी में नहीं लगेंगे कीड़े, आज ही आजमाएं शेफ पंकज का तरीका
- Advertisement -
Naveen Jindal BJP Update: डेरा प्रमुख पर फैसले का विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है असर
डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह हत्याकांड मामले में हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट ने राम रहीम को
बरी कर दिया है। भाजपा का मानना है कि इसका असर कुछ महीनों बाद देखने को मिलेगा।
आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है। वहीं साध्वी यौन
शोषण और छत्रपति हत्याकांड में सजा काट रहे डेरा प्रमुख ने पैरोल को लेकर हाईकोर्ट में
याचिका भी दायर की है, जिस पर 31 जुलाई को सुनवाई होनी है।
- Advertisement -
Modi पर राहुल सोशल मीडिया में भारी; लाइक्स और शेयरिंग तीन गुना
2014 में किया था भाजपा का समर्थन
राम रहीम ने 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा का खुलकर समर्थन किया था।
उस दौरान भाजपा को 90 में से 47 सीटें मिली थीं। इसके बाद 2017 में राम रहीम को
- Advertisement -
सजा सुनाई गई। इससे डेरा प्रेमी नाराज हो गए। 2019 में जब विधानसभा चुनाव हुए तो
भाजपा को सिर्फ 40 सीटें मिलीं। सिरसा और फतेहाबाद श्रद्धालुओं का गढ़ है।
सिरसा में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली, जबकि फतेहाबाद में उसे 2 सीटें
मिलीं। भाजपा सरकार बनाने के लिए बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई। हालांकि,
उस दौरान भाजपा ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी।
Arvind Kejriwal: केजरीवाल जमानत बढ़वाने SC पहुंचे! कीटोन लेवल बढ़ा; ये गंभीर बीमारी का संकेत
बीजेपी को 3 फायदे दिख रहे हैं
- राम रहीम के जरिए बीजेपी हरियाणा में लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें जीतना चाहती है और हरियाणा विधानसभा में बहुमत हासिल करना चाहती है।
- 2019 में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार भी ऐसा ही प्रदर्शन करने की कोशिश है। इससे जहां हरियाणा में बीजेपी का दबदबा बढ़ेगा, वहीं हरियाणा के संगठन और खासकर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का कद भी केंद्र में बढ़ेगा।
- सबसे अहम पहलू पंजाब है। बीजेपी इस बार वहां अकेले चुनाव लड़ रही है। पंजाब में 13 लोकसभा सीटें हैं। पहले बीजेपी सिर्फ 3 सीटों पर चुनाव लड़ती थी। पंजाब में डेरा प्रेमियों की अच्छी खासी तादाद है। ऐसे में बीजेपी उनके जरिए वहां अपनी ताकत दिखा सकती है।