Notice Issue: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी दरअसल भारतीय रेलवे ने लोको पायलट की भर्ती के बाद टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती तैयारी में है चलिए जानते हैं खबर को विस्तार से…
रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत बड़ी खबर है. लोको पायलट के लिए 5600 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकालने के बाद अब रेलवे एक बार फिर से भारी मात्रा में भर्तियां निकालने की तैयारी में है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एक नोटिस जारी कर बताया कि रेलवे में टेक्नीशियन पदों बहुत जल्द नोटिफिकेशन निकालने वाली है.
Notice Issue: टेक्नीशियन पदों के लिए जारी होगा नोटिफिकेशन
रेलवे बोर्ड ने एक एडवांस नोटिस में बताया कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने हाल ही में एक सेंट्रलाइज्ड एम्प्लाइमेंट नोटिफिकेशन (CEN) जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के जरिए अलग-अलग रेलवे जोन में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की भर्तियां की जानी है.
बोर्ड ने बताया कि RRB फिलहाल विशेष रूप से टेक्नीशियन भर्ती के लिए एक CEN जारी करने वाले हैं. इसे लेकर बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.
इसके लिए इच्छुक कैंडीडेट्स को सलाह दी गई है कि वे इस आगामी नोटिफिकेशन के संबंध अपडेट रहने के लिए RRB के ऑफिशियल वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें.
- Advertisement -
नोटिफिकेशन में मिलेगी पूरी जानकारी
बोर्ड ने बताया कि RRB भर्ती के प्रोसेस को ट्रांसपरेंट बनाए रखने और सभी कैंडीडेट्स को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. बोर्ड अपने नोटिफिकेशन में कैंडीडेट्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एप्लिकेशन प्रोसेस और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.
लोको पायलट के लिए निकली इतने पद
रेलवे बोर्ड ने इसके पहले 20 जनवरी को 5600 से अधिक पदों पर लोको पायलट की भर्तिया निकाली है. इसके लिए 19 फरवरी तक अप्लाई किया जा सकता है. RRB के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए आपको एप्लिकेशन फीस 500 देनी होगी. वहीं, एससी, एसटी,ईडब्ल्यूएस, एक्स-सर्विसमेन, ट्रांसजेंडर और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 250 रुपए तय की गई है