Panipat District Of Haryana: आज के समय में लोग खेती की तरफ रुख कर रहे हैं आज हम आपको हरियाणा के पानीपत जिले के 1 किसानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी की जयपाल असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ अब किसान बन गए हैं
उनका कहना है कि हर कोई अपने मां-बाप के प्रोफैशंस को चुनता है लेकिन किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता इन सारी चीजों को सोचते हुए उन्होंने 2014 में नौकरी छोड़कर खेती शुरू कर दी।
पपीते से पांच से सात लाख रुपए का मुनाफा
हरियाणा बागवानी विभाग के अनुसार नौकरी छोड़ने के बाद जयपाल ने पपीते की खेती शुरू की वह 1 एकड़ पपीते की खेती से करीब 5 से ₹700000 की कमाई करते हैं
इसके अलावा वह पॉलीहाउस में लाल और पीली शिमला मिर्च की भी खेती करते हैं अब उन्होंने एक कंपनी भी बनाई है जिसका नाम जय श्री ग्रीन फार्म वे रखा है।
डॉक्टर जयपाल तंवर ने जिस दिन अपनी नौकरी छोड़ कर किसानों के धंधे को अपनाने का फैसला लिया उस दिन उनके परिवार में काफी बहस हुई लेकिन उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को ही नहीं हंस प्राप्त कर सकता बल्कि दुनिया के लिए एक मिसाल भी कायम कर सकता है।
मुहं बोले चाचा ने भतीजी को अपनी हवस का बनाया शिकार
Panipat District Of Haryana: किसानों को दी यह सलाह
किसान मंडियों में दूसरे लोगों की वैल्यूएशन करते हैं जबकि वह अपने प्रोडक्ट की वैल्यूएशन अपने हाथों से करते हैं उन्होंने कहा आपने कमजोरी ताकत और अवसर का हमें पता होना चाहिए लैब टू फील्ड और फील्ड टू मार्केट। किसानों को पता होना चाहिए कि उनका प्रोडक्ट कैसे और किस तरीके से बिकेगा।