Petrol Price Today: कच्चे तेल की गिरावट के चलते दुनिया भर में पेट्रोल सस्ता हो गया। यहां तक कि नेपाल में भी पेट्रोल का औसत रेट भारत से सस्ता है। पड़ोसी देशों में श्रीलंका को छोड़ भूटान, बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, म्यांमार तक में भारत के मुकाबले 37 रुपये लीटर तक सस्ता है। क्योंकि, ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 70 डॉलर के करीब आ गया है। दूसरी ओर डब्ल्यूटीआई क्रूड 70 डॉलर के नीचे है।
पाकिस्तान में करीब 26 रुपये सस्ता है पेट्रोल
globalpetrolprices.com पर जारी 14 अक्टूबर के प्राइस लिस्ट के मुताबिक भारत में पेट्रोल की औसत कीमत 100.97 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, पाकिस्तान में करीब 26 रुपये सस्ता 74.75 रुपये (INR)लीटर है। नेपाल में पेट्रोल 98.75 रुपये (INR) और चीन में 94.96 रुपये लीटर बिक रहा है।
भारत के एक और पड़ोसी बांग्लादेश की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम केवल 85.09 रुपये लीटर है। यानी भारत से करीब 15 रुपये सस्ता। म्यांमार में यह और सस्ता है। यहां पेट्रोल की कीमत 83.70 रुपये है। भूटान में तो भारत के मुकाबले पेट्रोल 37 रुपये तक सस्ता है। पड़ोसियों में श्रीलंका एक मात्र ऐसा देश हैं, जहां पेट्रोल भारत से महंगा है। यहां पेट्रोल का भाव 108.06 रुपये लीटर है।
Also Read This: Ola Electric के खिलाफ ARAI की कार्रवाई; कीमतों में कटौती से सब्सिडी पर संकट
Petrol Price Today: दुनिया भर में क्यों सस्ता हो रहा पेट्रोल
कच्चे तेल की कीमत रूस-यूक्रन युद्ध के समय 130 डॉलर तक पहुंच गई थी। बाद में 90 डॉलर तक आ गई। इधर इजरायल-हमास में युद्ध के कारण क्रूड 80 से 95 डॉलर प्रति बैरल के बीच चलता रहा। अब पिछले एक हफ्ते से गिरावट जारी है। ब्लूमबर्ग एनर्जी पर जारी ताजा रेट के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का दिसंबर वायदा 73.06 डॉलर प्रति बैरल है।
जबकि, डब्ल्यूटीआई का नवंबर वायदा 69.22 डॉलर प्रति बैरल।
Also Read This: प्रेग्नेंसी में करवाचौथ व्रत रखने वाली महिलाएं कथा सुनने के बाद खाएं ये फल
भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं
जहां तक भारत की बात है तो अभी तक ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने
अप्रैल के बाद से पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें,
भारत में सबसे सस्ता ईंधन बेचने वाला केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार है।
अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत केवल 82.42
रुपये है। जबकि, डीजल 78.01 रुपये लीटर।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan