PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर खुलकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस पूरे देश से राम का नाम मिटाना चाहती है. वह दलितों, पिछड़ों और पिछड़ों से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है, लेकिन जब तक मोदी हैं, वह ऐसा नहीं होने देंगी. इसके साथ ही पीएम ने भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल का नाम लेकर उनके समर्थकों को लुभाने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा कि हमने चौधरी बंसीलाल के साथ मिलकर सरकार चलाई. वह हरियाणा के विकास के लिए प्रतिबद्ध थे।
घरौंडा में राजनाथ की ‘हुंकार’, कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर जनता को दिया धोखा
मैं बंसीलाल के बहुत करीब था. उनके पास बात करने के लिए इतने सारे अनुभव होते थे कि कई बार तो वह रात के 1-1 बजे तक बातें करते रहते थे। वह मुझसे बहुत प्यार करता था. सभी महापुरुषों से प्रेरणा लेकर हम हरियाणा का विकास नहीं रुकने देंगे, यह मेरी गारंटी है। रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय राज्य मंत्री एवं गुरुग्राम से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह, भाजपा प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह, कुलदीप बिश्नोई, कृषि मंत्री जेपी दलाल, पूर्व सांसद सुधा यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
मेरे कार्यकर्ता की तरफ आँख निकाली तो निकाल लूंगी दोनों आँखे : नितिशा सिहाग
PM Modi Live: मोदी ने कहा- मैं भी हरियाणा से हूं
उन्होंने कहा कि पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ना है और ज्यादा से ज्यादा वोट करना है. मेरा एक निजी काम है. मैं भी हरियाणा से हूं. पहले मैं यहां गांव-गांव घूमता था। मैं हर क्षेत्र में गया हूं. मैंने हजारों परिवारों का दौरा किया है। अब मैं समय नहीं निकाल पाता. आपसे कुछ मदद चाहिए. एक काम करना है. यहां से निकलने के बाद ज्यादा से ज्यादा परिवारों में जाएं और हर परिवार के लोगों को बताएं कि मोदी जी आए हैं और मोदी ने आपको राम-राम कहा है। मेरी राम-राम पहुंच जाएगी तो मुझे संतुष्टि हो जाएगी.
आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित : पूर्व मुख्यमंत्री मनेाहर लाल
मैं बंसीलाल के बहुत करीब था: पीएम
उन्होंने कहा कि हमने चौधरी बंसीलाल के साथ मिलकर सरकार चलाई. वह हरियाणा के विकास के लिए प्रतिबद्ध थे। मैं बंसीलाल के बहुत करीब था. उनके पास इतना अनुभव होता था. मैं बंसीलाल के बहुत करीब था. कभी-कभी तो रात के 1-1 बजे तक बात होती रहती थी. वह मुझसे बहुत प्यार करता था.
सभी महापुरुषों से प्रेरणा लेकर हम हरियाणा का विकास नहीं रुकने देंगे, यह मेरी गारंटी है। इसलिए 25 मई को मेरे दोनों मित्रों-भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धर्मबीर सिंह और गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह को भारी बहुमत से जिताएं और कमल के निशान पर दिया गया वोट सीधे मोदी के खाते में जाएगा।
विश्व कल्याण के लिए भारत विश्व शक्ति बनेगा
PM Modi Live: जी-20 में सभी को बाजरा खिलाया गया: पीएम
पीएम ने कहा कि जी-20 में दुनिया की तमाम ताकतों को बाजरा खिलाया और बताया कि ये सुपर फूड है.
उस दिन व्हाइट हाउस में कई लोगों को डिनर के लिए बुलाया गया और उन्होंने सभी को बाजरा
खिलाया. क्या इससे मोदी का प्रचार हुआ? इससे हरियाणा, हरियाणा के किसानों और हरियाणा के
बाजरे को प्रचार मिला।
25 मई को भाजपा को जिताकर मोदी को मजबूत प्रधानमंत्री बनाएं: मनोहर लाल
हमारी सरकार 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है: पीएम
उन्होंने कहा कि आपके सभी सपने पूरे होंगे. क्योंकि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है.
साथियों, हरियाणा के किसान भी कांग्रेस के धोखे का शिकार हुए हैं। यहां उन्होंने किसानों के
लिए सिंचाई के पानी तक की व्यवस्था नहीं की. हम नहरों को जोड़कर यहां पानी पहुंचा रहे हैं।’
हमारी सरकार 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है. यहां बाजरे की खेती होती है,
जिसमें बाजरा पैदा होता है, मैं जब भी यहां आया तो बाजरे की खिचड़ी खूब खाई. आधी
खिचड़ी और आधा घी हो तो मजा है. आपके मोटे अनाज को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी खुद
मोदी ने ली है। मोटा दाना होने के कारण इसका नाम श्री अन्ना पड़ा। मैं दुनिया भर में
इसका राजदूत बन गया हूं।’