PM Narendra Modi Nomination: पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीता था और इस बार वह तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत वाराणसी में एक जून को मतदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मौजूद रहे.
PM Narendra Modi Nomination: काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हुए
पीएम मोदी जब नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो उन्होंने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को हाथ जोड़कर प्रणाम किया. नामांकन स्थल पर गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने काल भैरव की पूजा की. गंगा सप्तमी के मौके पर दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा करने के बाद पीएम मोदी क्रूज से नमो घाट पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हुए।
लंबे रोड शो के समापन के बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम मंदिर पहुंचे
पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीता था और इस बार वह तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत वाराणसी में एक जून को मतदान होगा. पीएम मोदी ने सोमवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रोड शो भी किया. छह किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. सवा दो घंटे तक चले छह किलोमीटर लंबे रोड शो के समापन के बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम मंदिर पहुंचे.
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, "…NDA 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी और बिहार में भी हम सभी 40 सीटें जीतेंगे…"#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/K8vI2GcDoB
- Advertisement -
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024
कौन हैं गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, जो नामांकन दाखिल करते वक्त पीएम मोदी के साथ दिखे? गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या राम मंदिर के अभिषेक का शुभ मुहूर्त निकाला था. बताया जा रहा है कि गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने पीएम मोदी के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने का शुभ मुहूर्त भी निकाल लिया था.
PM Narendra Modi Nomination: पीएम मोदी के नामांकन में दिखी एनडीए की एकजुटता
समाहरणालय में पीएम के नामांकन कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा,
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा,
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे। के विष्णु देव साय,
- Advertisement -
मध्य प्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान के भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे,
हरियाणा के नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, हरदीप पुरी, पूर्व मुख्यमंत्री
चंद्रबाबू नायडू, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, यूपी के उपेन्द्र कुशवाहा, एनडीए के घटक लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के संजय निषाद, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, पशुपति पारस आदि मौजूद थे.
- Advertisement -
“NDA 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी:” प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर उपेन्द्र कुशवाहा
प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा
ने कहा, “…NDA 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी और बिहार में भी हम सभी 40 सीटें जीतेंगे…”
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता
और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘यह हमारा सौभाग्य है
कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के शुभ अवसर पर यहां आए हैं. हम
भगवान से प्रार्थना करते हैं और उनके (पीएम मोदी) लिए सुंदर भविष्य की
कामना करते हैं कि वह इस बार 400 पार का लक्ष्य हासिल करें और तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनें…”