Police Station Area Of JashpurNagar: आज हम इक्कीसवीं सदी में जी रहे हैं। बाजार में ऐसी-ऐसी चीजें आ गई हैं, जिनके बारे में पहले लोग सिर्फ सोचते थे। लेकिन अगर आपको लगता है कि हम मॉडर्न हो गए हैं तो जरा ये खबर पढ़ लीजिए. भारत में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो पुरानी मान्यताओं और अंधविश्वास के बीच जी रहे हैं। तभी तो एक माता-पिता ने अपनी बेटी को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय अपनी अठारह दिन की बेटी को एक ढोंगी बाबा को सौंप दिया। इसका परिणाम बहुत भयावह था.
100 दवाइयां खाने के बाद भी पेट साफ नहीं हो रहा? सिर्फ 3 दिन तक दूध में मिलाकर पिएं देशी पनीर
जशपुरनगर Jashpur Nagar पिता से
इसका कारण पूछा गया तो उनके जवाब ने डॉक्टरों को हैरान कर दिया। दरअसल, बच्ची के माता-पिता को अपने नवजात शिशु की नसें काली नजर आने लगी थीं। ऐसे में वह लड़की को झाड़-फूंक कराने के लिए ले गया. वहां लड़की के साथ ऐसी हरकतें की गईं, जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी।
पवन सिंह और मोनालिसा की रोमांटिक बातचीत हुई वायरल
- Advertisement -
Police Station Area Of JashpurNagar: ऐसा इलाज किया
बच्ची जन्म से ही बहुत रोती थी. मेडिकल टर्म में इसे कोलिक कहा जाता है। कुछ बच्चे इस वजह से बहुत रोते हैं। उसका पेट फूल जाता है. वे केवल सोते समय ही मौन रहते हैं। लेकिन शिक्षा की कमी और अंधविश्वास के कारण लड़की के माता-पिता उसे मुंडन कराने ले गए। वहां बैगा ने लड़की के पेट को गर्म लोहे की सलाखों से कई बार दागा। इससे बच्ची के शरीर पर गहरे घाव हो गये. जब माता-पिता इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो पूरा मामला सामने आया।
Sapna Choudhary ने लेडी डॉन गाने पर कातिलाना अंदाज में हिलाई कमर, पब्लिक हुई दीवानी
Police Station Area Of Jashpur Nagar: कई बार अवगत कराया जा चुका है
पत्थलगांव के डॉक्टरों ने बताया कि इलाके के लोगों में काफी अंधविश्वास है. वे इलाज के लिए डॉक्टरों के पास आने की बजाय नीम-हकीमों के पास जाना पसंद करते हैं। कई बार लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा चुका है। बताया गया कि ये कितना खतरनाक है. लेकिन उसके बाद भी लोग समझने को तैयार people are not ready to understand नहीं हैं. जिस बच्ची का इलाज दवा देकर किया जा सकता था, उसे गर्म सलाखों से दागा गया। अब उनके घावों का इलाज किया जा रहा है.