Poultry Farm Business: आज हम पोल्ट्री फार्मिंग करने वालों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। ऐसे में अगर आप भी पोल्ट्री फार्म चला रहे हैं तो इस भीषण गर्मी में अपनी मुर्गियों को बचाकर दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं।
गर्मियों में तरबूज खाना हो सकता है नुकसानदायक, इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये फल
Poultry Farm Business: गर्मी के मौसम में पोल्ट्री फार्मिंग में क्या-क्या परेशानियां आती हैं?
इन दिनों पोल्ट्री फार्म व्यवसाय में लोगों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है, क्योंकि अगर आप इस व्यवसाय को सही तरीके से चलाते हैं तो इससे काफी मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन भीषण गर्मी में मुर्गियों की उचित देखभाल भी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो व्यवसाय प्रभावित होता है और मुर्गियों की मृत्यु दर भी बढ़ जाती है। इसके साथ ही पोल्ट्री फार्म कारोबारियों को अंडे का कम उत्पादन, अंडों का छोटा आकार आदि कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Health Tips: ब्रेन ट्यूमर का आंखों और कानों पर भी पड़ता है बुरा असर; जानें ट्यूमर के 5 शुरुआती लक्षण
- Advertisement -
मुर्गियों में हीट स्ट्रोक का खतरा?
जब पोल्ट्री फार्म के बाहर का तापमान 40 डिग्री के आसपास होता है तो मुर्गियों को काफी परेशानी होने लगती है। ऐसे में मुर्गियों में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में मुर्गियां अपनी चोंच खोलकर हांफने लगती हैं, जिससे वे कमजोर हो जाती हैं। कई बार ऐसी स्थिति में मुर्गियों को लकवा भी मार देता है, जिससे उनकी मौत हो जाती है।
Poultry Farm Business: हीट स्ट्रोक से कैसे बचें
ऐसी स्थिति में आप कुछ उपाय करके मुर्गियों को हीट स्ट्रोक के खतरे से बचा सकते हैं।
तो आइए जानते हैं- गर्मियों में पोल्ट्री फार्म की दीवारों को सफेद रंग से रंगना चाहिए।
इससे सूरज की तेज किरणों का असर कम होता है। पोल्ट्री फार्म की छतों को
- Advertisement -
एस्बेस्टस शीट से ढक कर रखें। इससे कमरा ठंडा रहेगा। हो सके तो उनके लिए
पंखे या कूलर की व्यवस्था करें।
- Advertisement -
गर्मियों में पानी और खाने पर ध्यान दें
गर्मियों के मौसम में मुर्गियों को ताजा पानी दें। ध्यान रखें कि पानी के बर्तन प्लास्टिक या जिंक
के नहीं होने चाहिए। इसकी जगह मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करें, मिट्टी के बर्तनों में पानी
ठंडा रहता है। गर्मियों में मुर्गियों को गीला खाना ही दें, लेकिन इस दौरान ध्यान रखें कि
खाना ज्यादा पुराना न हो क्योंकि गीला खाना जल्दी खराब हो जाता है। इससे मुर्गियों को परेशानी हो सकती है।