Pradhanmantri Suryodaya Yojana: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी दिल्ली वापस आ गए. दिल्ली आते ही पीएम मोदी ने सोलर योजना का ऐलान कर दिया. पीएम मोदी ने दिल्ली पहुंचते ही. बैठक की जिसमें पीएम मोदी ने ऐलान किया कि सरकार 1 करोड़ घरों पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू करेगी.
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत देशभर में एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. जिससे बिजली पर निर्भरता कम होगी और पैसों की भी बचत होगी.
आप भी टॉयलेट में करते हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल? जानें इससे होने वाले नुकसान
आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो.
- Advertisement -
अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.’
राम मंदिर के लिए आए उपहार, 108 फीट अगरबत्ती! हीरे का खास हार
Pradhanmantri Suryodaya Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ”सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं.आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी.
राम आग नहीं ऊर्जा हैं, पीएम मोदी ने किस पर मारा ताना?
- Advertisement -
कम होगा बिजली बिल
पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि इससे मध्यम वर्ग और गरीब का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा. आपको बता दें, पीएम मोदी ने अयोध्या से लौटते ही नई दिल्ली में एक खास बैठक की, जिसके बाद उन्होंने यह बड़ी घोषणा की.
Ram Mandir में सफाई कर्मियों पर बरसाए फूल, PM मोदी ने हमेशा दिया श्रमिकों को सम्मान
Pradhanmantri Suryodaya Yojana: PM की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक अन्य पोस्ट शेयर करते हुए अपने-अपने घरों में देशवासियों से रामज्योति प्रज्वलित कर भगवान राम का स्वागत करने की अपील की. PM ने अपील के साथ राम मंदिर के अनुष्ठान वाली एक वीडियो भी शेयर की.
- Advertisement -
उन्होंने ने लिखा कि ‘‘अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें, जय सियाराम! ”. प्रधानमंत्री ने रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया .