Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में समंदर के ऊपर बने देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया. यह समुद्र के ऊपर बने दुनिया के सबसे लंबे पुलों में से एक है. यह 6 लेन हाईवे है और इस पर एक भी रेड लाइट नहीं है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी ने लिखा, अटल-सेतु का उद्घाटन करते हुए मुझे खुशी हो रही है. यह हमारे नागरिकों के लिए जीवन की सुगमता को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. यह पुल यात्रा के समय को कम करेगा और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा. इससे दैनिक आवागमन भी आसान हो जाएगा.
लोहड़ी पर शहनाज गिल ने दिखाया, अपना पटोला लुक, लोहड़ी के रंग में डूबती दिखीं पंजाब की ‘कटरीना कैफ’
Prime Minister Narendra Modi: यही तो अटल सेतु का संदेश है
पीएम मोदी ने पुल के उद्घाटन के दौरान कहा, अटल-सेतु, विकसित भारत की तस्वीर है. विकसित भारत कैसा होने वाला है, यह उसकी एक झलक है. आज दुनिया के सबसे बड़े समुद्र पुल में से एक पुल देश को मिला है.
पीएम मोदी ने आगे कहा, ये हमारे उस संकल्प का भी प्रमाण है कि भारत के विकास के लिए हम समंदर से भी टकरा सकते हैं और लहरों को भी चीर सकते हैं. विकसित भारत में सबके लिए सुविधा होगी, सबकी समृद्धि होगी. जीवन हो या आजीविका सबकुछ निरंतर बिना रुकावट के चलेगा. यही तो अटल सेतु का संदेश है.
हम आयुष्मान भारत योजना भी चला रहे हैं
पीएम बोले, आज एक तरफ गरीब का जीवन बेहतर बनाने के लिए महाअभियान हैं, तो दूसरी तरफ देश के कोने-कोने में चल रही महापरियोजनाएं हैं. हम अटल पेंशन भी चला रहे हैं. हम आयुष्मान भारत योजना भी चला रहे हैं और वंदे भारत-अमृत भारत ट्रेनें भी बना रहे हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा, हमारी सरकार की नीयत साफ है. आज सरकार की निष्ठा सिर्फ और सिर्फ देश और देशवासियों के प्रति है. जैसी नीयत होती है, जैसी निष्ठा होती है, वैसी ही नीति भी होती है.