Punjabi Film Industry: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर एक फिल्म रिलीज हुई थी. इस बायोपिक में दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई थी. उनके रोल को काफी पसंद किया गया. फिल्म के अंत में एक गाना बजता है। इस गाने का नाम था विदा करो. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. इसका संगीत मशहूर एआर रहमान ने दिया है और गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. अब फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने बताया कि ये गाना कैसे बनाया गया.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुआ आतंकी हमला, देखें अब कैसे हैं हालात?
इस बारे में बात करते हुए इम्तियाज अली ने कहा
रात के 2:30 बजे थे और सभी लोग स्टूडियो में बैठे थे और जाने के लिए लगभग तैयार थे। इसी दौरान एआर रहमान की एंट्री हुई. उन्होंने स्टूडियो की लाइटें बंद करवा दीं और मोमबत्ती की रोशनी मांगी। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा ताकि गाने को और ज्यादा महसूस किया जा सके.
फिर गुरुदत्त की फिल्मों के संगीत को लेकर चर्चा शुरू हुई और धुन की थीम पुराने बॉलीवुड गानों की तरह रखने को कहा गया. इस दौरान इम्तियाज दर्शक बनकर बैठे रहे और तैयारी देख रहे थे. वहीं, इरशाद कामिल ने 45 मिनट के अंदर गाने के बोल लिखे। रहमान ने यह भी कहा कि गाना इसी वक्त बनाया जाएगा. स्टूडियो का माहौल बदल गया. कुछ लोगों की आंखें भर आईं. ऐसे में रहमान ने इरशाद से पूछा कि इरशाद तुमने क्या लिखा है? आप लोगों को रुला रहे हैं.
- Advertisement -
रसगुल्ला खाते वक्त ज्यादा नखरे दिखा रहा था दूल्हा, दुल्हन ने स्टेज पर ही कर दी पिटाई
Punjabi Film Industry: फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया
चमकीला की बात करें तो यह फिल्म रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है. इसके अलावा फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने चमकीला की दूसरी पत्नी का किरदार निभाया है. इन दोनों की एक कॉन्सर्ट के दौरान परफॉर्मेंस से पहले ही हत्या कर दी गई थी. इसी आधार पर यह फिल्म बनाई गई है, जिसे देशभर के लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
ये है ठेठ देसी जुगाड़, एक महिला ने घर बैठे सिर्फ साइकिल से बनाई ‘वॉशिंग मशीन’
Punjabi Film Industry: बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली
उन्होंने अपने करियर में जो फिल्में बनाई हैं उनकी भी खूब चर्चा होती है. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर
रिलीज हुई उनकी फिल्म चमकीला काफी चर्चा में है। फिल्म पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
- Advertisement -
फिल्म को पसंद किए जाने से ज्यादा उनका गाना विदा करो चर्चा में है। फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज
अली ने बताया कि यह गाना कैसे बनाया गया.