Raigarh of Chhattisgarh: हरियाणा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की पुलिस ने एक ऐसे किडनैपिंग के मामले में कुछ घंटे में ही खुलासा कर दिया है. बल्कि लड़की को सकुशल परिवार को सौप आरोपी को गिरफ्तार को चक्रधर नगर थाना पुलिस ने किडनैपिंग की साजिश रचने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने कुछ देर में ही किया खुलासा
28 फरवरी के सुबह थाना चक्रधर नगर में किराए में रहने वाली युवती का अपहरण हुआ और उसके बाद उसके घरवालों के पास एक लाख फिरौती की मांग का मैसेज आया. गंभीर वारदात पर हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बालिका को बिलासपुर से सुरक्षित ढूंढ निकाला. युवती की किडनैपिंग की साजिश रचने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
दानवीर कर्ण से जुड़ा है हरियाणा के इस शहर का इतिहास, जानिए नामकरण का रोचक किस्सा
Raigarh of Chhattisgarh: सहेली के साथ किराए पर रहती थी लड़की
थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किडनैप किए जाने की जानकारी मिली थी. परिजनों के पास उसके फोटो भी भेजे गए थे. परिजनों ने बताया कि लड़की चक्रधर नगर क्षेत्र में उसकी सहेली के साथ किराए मकान लेकर पढ़ाई करती है।
वाह ये क्या! शिवलिंग पर रातभर लिपटकर सोता रहा सांप
घर जाने के लिए निकली थी लड़की
पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने कहा कि 27 फरवरी के दोपहर को लड़की फोन किया तो उसने बताया था कि में घर आ रही हूं. लेकिन, शाम तक घर नहीं पहुंची तो शाम करीब 7 बजे लड़की के मोबाइल से मैसेज आए
जिसे देखकर सभी चौंक गए. मैसेज में लड़की के आंख पर पट्टी और हाथ, पैर बंधे हुए फोटोग्राफ भेजे गए थे और लड़की को छोड़ने के लिए एक लाख रूपये की मांग की गई थी.
Raigarh of Chhattisgarh: बिलासपुर में मिली लड़की
शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी ने साइबर सेल के साथ टीम बनाई और टीम युवती के मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए तुरंत बिलासपुर रवाना हुई. यहां रेलवे स्टेशन के पास युवती मिली.
इसके बाद उसे सुरक्षित थाने ले जाया गया. परिजनों से मिलकर घटना की जांच शुरू की गई।
नौकरी के बहाने धंधे में लाई थी चाची, Red Light Area से जान बचा कर भागी लड़की
Raigarh of Chhattisgarh: क्या कहा लड़की ने
युवती ने बताया क वे घर जाने के लिए निकली थी जिसे रास्ते में उसका पूर्व परिचित कमलेश्वर पटेल मिला. उसे बातचीत कर घर छोड़ देने की बात कह कर घूमने के बहाने ट्रेन से बिलासपुर ले गया.
बिलासपुर में फ्रेश होने होटल चलते हैं कहकर होटल ले गया. डरा धमका कर उसका मोबाइल छीन लिया और हाथ को पीछे से बांधकर आंख पर पट्टी बांध दिया और घुटने के बल बैठकर उसके फोटोग्राफ लेने लगा।
Raigarh of Chhattisgarh: क्यों अगवा किया युवती को
युवती को कमलेश पटेल ने बताया कि वह ट्रेडिंग में काफी रुपए गंवा चुका है. अब तुम्हारे परिजन एक लाख रुपया देंगे तभी तुम्हें छोडूगा और उसने युवती की मां को मोबाइल पर मैसेज और तस्वीरें भेजी,
जैसे तैसे होटल के कमरे में रात बीती, सुबह खुद को छुड़ाकर युवती भागकर ट्रेन बैठने बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची वही रायगढ़ पुलिस टीम ने युवती को बरामद कर लया। युवती की निशानदेही पर आरोपी को सरकंडा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।