Raj Babbar: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर है। नेता रोड शो के साथ रैलियां कर रहे हैं। इस बीच नूंह के पुन्हाना में रैली के दौरान व्यक्ति की लोगों को पैसे बांटने की वीडियो वायरल हो रही है। इसमें व्यक्ति लोगों को 500-500 रुपए के नोट बांटते दिख रहा है।
पुन्हाना में कांग्रेस की रैली थी। जिसमें पूर्व सांसद राज बब्बर भी पहुंचे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने कहा कि पैसों से भीड़ बुलाई जा रही है।
क्या हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिलने पर बनेगें 3 मुख्यमंत्री
खुलेआम बांटे गए 500–500 के नोट
फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद राज बब्बर पुन्हाना विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विधायक मोहम्मद इलियास के लिए वोट मांगने नूंह जिले के सबसे बड़े गांव सिंगार में पहुंचे। जिनके स्वागत में बाइक रैली भी निकाली गई। रैली में शामिल होने वाले युवकों को कथित रूप से खुलेआम 500–500 के नोट बांटे गए।
- Advertisement -
Raj Babbar: पैसों से भीड़ बुलाई जा रही
सोमवार को पैसे बांटने की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मामला सामने आया। विपक्षी
नेताओं ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि यह कांग्रेस अपनी हार से डर गई है, इसलिए पैसों से भीड़
बुलाई जा रही है। रैली में कांग्रेस नेता द्वारा पैसे बांटने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से
वायरल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सैलजा को 12 दिन में कांग्रेस ने कैसे मनाया: राहुल गांधी का मैसेज
- Advertisement -
फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद राज बब्बर मुख्य तिथि के रूप में पहुंचे
जानकारी के अनुसार रविवार को गांव सिंगार में पुन्हाना विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद
इलियास के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। जिसमें फिल्म अभिनेता और
पूर्व सांसद राज बब्बर मुख्य तिथि के रूप में पहुंचे। कांग्रेस नेता राज बब्बर समर्थकों के हुजूम
- Advertisement -
के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वहीं इसके बाद रैली में 500– 500 के नोट खुलेआम बांटने
की वीडियो वायरल हो गई। रुपए बांटने की वीडियो नगीना–होडल रोड़ की बताई जा रही।