Randeep Surjewala: हरियाणा कांग्रेस में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के बाद रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक दिया है। उन्होंने कहा ‘मैं, कुमारी सैलजा और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम बनना चाहते हैं। हम तीन लोगों के अलावा किसी और साथी का भी यह अधिकार है, यहां प्रजातंत्र है।
उन्होंने कहा कि आखिर में यह निर्णय राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करते हैं। जो निर्णय वह करेंगे, वह हम सबको स्वीकार होगा। उन्होंने ये बात मंगलवार को बेटे एवं कैथल में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला के बयान पर कही है। आदित्य ने कहा था कि उनकी इच्छा है कि पिता कांग्रेस सरकार बनने पर सीएम बनें।
सैलजा को 12 दिन में कांग्रेस ने कैसे मनाया: राहुल गांधी का मैसेज! जानिए 2 वजहें
खट्टर बचकाना बातें कर रहे
इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के कुमारी सैलजा को ऑफर देने पर उन्होंने कहा कि इन बातों में कोई वजन नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री का मैं आदर करता हूं। वह पिता समान हैं। वह बचकाना बातें कर रहे हैं। कुमारी सैलजा कांग्रेसी थी, हैं और रहेंगी।
Randeep Surjewala: PM खट्टर को कुरुक्षेत्र लेकर नहीं गए
सुरजेवाला ने कहा कि मनोहर लाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र की रैली तक में लेकर नहीं गए। डर था कि कहीं उनको (मनोहर लाल) देखकर वोट टूट न जाए। वह अपनी चिंता करें कि कहीं उन्हें मंत्री पद से ना हटा दें, जिस तरह से मुख्यमंत्री कुर्सी से उठाया था।
मारूति ने केवल 5 लाख की कीमत में लॉंच की Mini Fortuner
कैथल से इस बार बेटे आदित्य लड़ रहे चुनाव
कैथल सीट से इस बार रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य चुनाव लड़ रहे हैं। उनका यह पहला चुनाव है। कैथल सीट से रणदीप सुरजेवाला विधायक रह चुके हैं। 2019 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Randeep Surjewala: सैलजा ने दलित CM बनने की दावेदारी पेश की थी
कुछ दिन पहले सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने CM कुर्सी पर दावा ठोका था। कुमारी सैलजा
ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा ‘लोगों की व्यक्तिगत और जातीय आधार पर
महत्त्वाकांक्षा होती है, मेरी भी है। मैं राज्य में काम करना चाहती हूं। देश में अनुसूचित जातियों ने
कांग्रेस को बड़ा समर्थन दिया है। जब दूसरी जातियों के नेता मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो फिर
अनुसूचित जातियों से क्यों नहीं। सैलजा ने सीधे तौर पर हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर
दलित सीएम की दावेदारी पेश कर दी।
खून में कांग्रेस वाले सैलजा के बयान पर अशोक तंवर की टिप्पणी
CM फेस को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी जारी
कांग्रेस में CM फेस को लेकर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच लगातार
कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। गुटबाजी के कारण ही कांग्रेस के हरियाणा में 10 साल सत्ता से बाहर है।
2014 में कांग्रेस 15 और 2019 में 31 सीटें ही जीत पाई थी। 2014 में भाजपा ने बहुमत की
सरकार बनाई तो 2019 में JJP के साथ गठबंधन कर सरकार बना कांग्रेस को झटका दे दिया।