Remain Alert: लोकसभा चुनाव में जम्मू सीट पर मतदान से पहले पुलिस ने जम्मू जिले में रूट मार्च निकाला. ग्रामीण और शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आईटीबीपी जवानों के साथ पुलिस ने रूट मार्च निकाला और दुकानदारों, वाहन चालकों, रेहड़ी-पटरी वालों आदि को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। साथ ही अलर्ट रहने को कहा।
जम्मू के बस स्टैंड, नबादवाद, पक्का डंगा, सिटी पुलिस समेत अखनूर, कानाचक, घरोटा, ज्यौड़ियां, नगरोटा, दोमाना थाने के थाना प्रभारियों और डीएसपी के नेतृत्व में मार्च निकाला गया। एसएसपी जम्मू विनोद कुमार का कहना है कि चुनाव से पहले लोगों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देना जरूरी है। इसी संदर्भ में ऐसा किया गया है. अगले चार दिनों तक पुलिस और अर्धसैनिक बल मिलकर जिले के सभी स्थानों पर रूट मार्च निकालेंगे.
Remain Alert: जगह-जगह खड़े वाहनों पर कार्रवाई कर रहे थे
बता दें कि सोमवार को भी ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर ई-रिक्शा चालकों द्वारा बनाये गये स्टैंड पर कार्रवाई की थी. विक्रम चौक पर बिना अनुमति के खड़े ई-रिक्शा चालकों को अपने जोन में रहने को कहा गया है। चालकों को अपने क्षेत्र में ही रहने को कहा गया। इसके अलावा अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के चालकों से भी कहा गया कि वे अपने वाहन एक ही जगह पर पार्क न करें। यह भी चेतावनी दी गई कि ऐसे वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।
होटल मालिकों से कड़ी नजर रखने को कहा
जिला पुलिस ने शहर के सभी होटल मालिकों को अगले पांच दिनों तक होटलों में ठहरने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है. मालिकों से कहा गया है कि होटल में ठहरने वाले हर व्यक्ति की पूरी जांच के बाद ही उन्हें ठहरने की इजाजत दी जाए। अगर आपको किसी पर थोड़ा सा भी शक हो तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें।