Retirement Age: केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का कोई फैसला नहीं लिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में आयु सीमा बढ़ाए जाने का दावा किया जा रहा है। जांच में यह दावा गलत पाया गया है। इससे पहले भी खबरें आ चुकी हैं कि सरकार के पास केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
वायरल हो रही यह खबर
‘Retirement Age Increase 2024, रिटायरमेंट आयु में 2 वर्ष की बढ़ोतरी, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी’ के शीर्षक से एक लेटर वायरल किया जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि योजना का नाम ‘रिटायरमेंट आयु बढ़ोतरी योजना’ है, जिसके तहत 1 अप्रैल 2025 से रिटायरमेंट की उम्र में 2 साल की वृद्धि कर 62 साल कर दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि इसके लाभार्थी ‘सभी केंद्रीय कर्मचारी’ होंगे।
3 जिलों में कर्फ्यू में ढील, मणिपुर में उग्रवादियों के खिलाफ बड़े ऐक्शन की तैयारी
Retirement Age: क्या है सच्चाई
PIB यानी प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो ने इस दावे को फर्जी करार दिया है। PIB की तरफ से मंगलवार को जानकारी दी गई, ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह दावा फर्जी है। भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।’ साथ ही हिदायत दी गई है कि बगैर सत्यता जांचे खबरें साझा न करें।
- Advertisement -
क्या बोली थी सरकार
बेटे की चाहत में पति बना हैवान; दो बेटियां पैदा करने पर पत्नी की हत्या
अगस्त 2023 में लोकसभा में रिटायरमेंट की उम्र को लेकर सवाल पूछा गया था कि क्या
सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र में बदलाव का कोई प्रस्ताव है या नहीं।
इसपर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह की तरफ से जवाब दिया गया था। उन्होंने कहा था,
‘केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र के संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।’
- Advertisement -
NEWS SOURCE Credit: livehindustan