Road Accident Karnal: हरियाणा के करनाल के काछवा बाईपास पर पश्चिमी यमुना नहर के पास डंपर और स्विफ्ट कार के बीच भीषण टक्कर हुई है। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार युवक अपने पिता के साथ अलेवा गांव से कुरुक्षेत्र जा रहा था।
इस हादसे में कार में सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, टक्कर में डंपर भी आगे से मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के तुरंत बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घायल फ्रूट मंडी कुरूक्षेत्र में करते है काम
घटना के समय कार कैथल से कुरुक्षेत्र की ओर जा रही थी जबकि डंफर काछवा की तरफ से
- Advertisement -
आ रहा था। कार चालक के भाई संदीप ने बताया कि डंफर चालक बहुत ही लापरवाही से
गाड़ी चला रहा था।
उसका भाई मोहन लाल और पिता राजाराम कुरुक्षेत्र मंडी में जा रहे थे। उनका फल का व्यापार
है और वे हर रोज सुबह चार बजे घर से मंडी के लिए निकलते हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई
है। जिनका इलाज करनाल के निजी अस्पताल में चल रहा है।
- Advertisement -
गर्मियों में बढ़ जाती है फूड पॉइजनिंग की समस्या; इन 5 उपायों से करें इसका इलाज
Road Accident Karnal: पुलिस मामले की कर रही है जांच
रामनगर थाना पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच
शुरू कर दी। पुलिस आसपास के CCTV कैमरों को खंगाल कर डंफर चालक की पहचान
- Advertisement -
करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर
जांच जारी है।