Salman Khan case: सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. गुजरात के भुज से गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों विक्की साह गुप्ता (24) और सागर जोगेंद्र पाल (21) को मंगलवार दोपहर मुंबई कोर्ट में पेश किया गया. इन दोनों को अहमदाबाद पुलिस ने सोमवार रात 1 बजे गिरफ्तार किया, जिसके बाद इन्हें मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया. क्राइम ब्रांच की टीम मंगलवार सुबह ही विक्की और सागर को गुजरात से मुंबई ले आई।
अंडरआर्म के पसीने से आती है दुर्गंध, तो जानिए इसका कारण और इससे निपटने के उपाय
क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को ये बताया
उन्हें आरोपी से काफी पूछताछ करनी है. यह गोलीबारी किसके निर्देश पर की गई, इसके लिए उन्हें भुगतान किसने किया, हथियार कहां से आए, ऐसे सभी सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिला है। ऐसे में दोनों की रिमांड पुलिस को दी जानी चाहिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड का भी आदेश दिया है.
लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने UPSC में किया टॉप
- Advertisement -
Salman Khan case: रविवार सुबह घटना के बाद वे भाग निकले और गुजरात पहुंच गये.
पिछले रविवार सुबह 4:55 बजे दोनों आरोपी शूटरों ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 7 सेकेंड में पांच गोलियां चलाई थीं. वे दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे और हेलमेट पहने हुए थे. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए और मुंबई से गुजरात पहुंचे, जहां खुफिया रिपोर्ट की मदद से उन्हें सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.
इस राम नवमी पर दर्शन के लिए जाएं; दिल्ली एनसीआर के प्रसिद्ध राम मंदिर
पुलिस ने कहा- पूछताछ में लिया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम
विक्की गुप्ता और सागर पाल ये दोनों शूटर बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया के रहने वाले हैं. शुरुआती पूछताछ में मुंबई पुलिस को पता चला है कि दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं. रविवार को ही लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने भी एक कथित फेसबुक पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी ली और सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी.
रिश्ते में आकर्षण महसूस नहीं हो रहा? तो किसी रिलेशनशिप एक्सपर्ट से जानिए इसकी वजह!
‘निशानेबाजों ने तीन बार सलमान के घर की रेकी की थी’
मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मी गौतम ने कहा, ‘आरोपी ने कुल पांच राउंड फायरिंग की. बाद में अनमोल बिश्नोई ने इस घटना के संबंध में फेसबुक पर भी लिखा… हमने भुज जिले से दो आरोपियों (विक्की गुप्ता और सागर पाल) को गिरफ्तार किया है। मुख्य रूप से वह तीन बार घर की ‘रेकी’ कर चुका है।
- Advertisement -
हयोरब्बा! 17 साल छोटे भतीजे से हुआ चाची को प्यार, चार बच्चों को छोड़कर घर से भागी
Salman Khan case: ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में थे शूटर’
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कच्छ के डीएसपी एआर जनकांत ने कहा, ‘प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के संपर्क में थे। मुंबई पुलिस अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले की जांच कर रही थी. मुंबई पुलिस ने कच्छ पुलिस को सूचना दी कि दोनों आरोपी कच्छ पहुंच गए हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गईं. दोनों आरोपियों को कच्छ पुलिस ने गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस को सौंप दिया है.