Shakti Singh Kota: राजस्थान समेत पूरे भारत में सांप के काटने पर जागरूकता कम होने के कारण इसका इलाज नहीं हो पाता है। ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग सांप के काटने पर काला जादू करते हैं और इस अंधविश्वास के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। अगर समय रहते सांप के काटने का इलाज हो जाए तो पीड़ित के बचने की संभावना 70 फीसदी तक बढ़ जाती है। डॉक्टर विनीत महोबिया ने सांप के काटने के इलाज को लेकर चिकित्सकीय सलाह दी है।
तुला और मीन राशि वालों के लिए मुश्किलों भरा रहेगा दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
ग्रामीण इलाकों में लोग खेतों में काम करते हैं
डॉक्टर विनीत महोबिया ने लोकल18 को बताया कि सांप के काटने के ज्यादातर मामले ग्रामीण इलाकों से आते हैं। ग्रामीण इलाकों में लोग खेतों में काम करते हैं, जहां ग्रामीण सांप के काटने पर काला जादू करते हैं, लेकिन ऐसा न करें। सांप के काटने का समय नोट कर लें और हो सके तो सांप की फोटो ले लें। ऐसा करने से डॉक्टर को सांप के काटने का इलाज करने में आसानी होगी, क्योंकि सांप के काटने का इलाज अक्सर सांप के एंटीवेनम से ही किया जाता है। अगर आपको सांप काट ले तो बिल्कुल भी घबराएं नहीं, बस समय पर अस्पताल पहुंचने की कोशिश करें। जिस जगह पर सांप ने काटा है, वहां किसी तरह का चीरा न लगाएं। उस जगह को कपड़े से न बांधें और मुंह से सांप का जहर न निकालें।
रात को सोने से पहले दूध में ये चीज मिलाकर पीने से हो जाता है जीरो स्ट्रेस
- Advertisement -
Shakti Singh Kota: सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार
डॉ. विनीत महोबिया ने लोकल18 को आगे बताया कि अगर सांप काट ले तो आप इंजेक्शन सिरिंज
का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिरिंज की मदद से आप उस जगह से जहर बाहर निकाल सकते हैं जहां सांप
ने काटा है। इस तरह मरीज की जान बच सकती है और उसके बाद आप तुरंत डॉक्टर और अस्पताल जाकर
इलाज करा सकते हैं।
लेडी टीचर ने गुस्से में कॉपी मार कर फोड़ी छात्रा की आंख; रोते बिलकते हुए अपनी कहानी सुनाई
- Advertisement -
Shakti Singh Kota: सांप के काटने के लक्षण
डॉ. विनीत महोबिया ने बताया कि सांप के काटने पर असामान्य रक्तस्राव और खून का थक्का जमना,
रक्तचाप कम होना और झटका लगना, जी मिचलाना और उल्टी होना, सांस लेने में दिक्कत, धुंधला
दिखाई देना, मुंह में बहुत ज्यादा लार आना, बहुत ज्यादा पसीना आना, चेहरे और हाथ-पैरों में सुन्नपन जैसे
- Advertisement -
लक्षण हो सकते हैं।