Shri Ram: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज एक दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। उन्होंने अयोध्या पहुंचकर पूरी कैबिनेट के साथ श्रीराम लला के दर्शन किए। श्रीराम लला के दर्शन के बाद CM ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर खुद मंदिर दर्शन की फोटो शेयर की हैं।
पोस्ट में सीएम ने श्री राम चरित मानस की चौपाई भी लिखी है। लोचन अभिरामा, तनु घनस्यामा,निज आयुध भुजचारी। भूषन बनमाला,नयन बिसाला,सोभासिंधु खरारी॥ राम लला के अप्रतिम सौंदर्य और उनके व्यक्तित्व की विशालता का दर्शन श्री अयोध्या जी धाम,राम जन्मभूमि पहुंचकर किया।
सीएम ने लिखा कि भगवान राम मर्यादा और नैतिकता के हमारे मापदंड हैं। उनके आदर्शों, मर्यादाओं और राम राज्य के सद्गुणों के साथ हरियाणा वासियों की सेवा में जुटा रहूंगा। ये संकल्प और आशीर्वाद हमें रामलला की कृपा से ही प्राप्त हुआ है।
सीएम के साथ ये विधायक और मंत्री
मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर, 13 मंत्री, 19 विधायक मौजूद हैं। इसके पहले देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के बाद गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गोवा, तमिलनाडु, असम, उतराखंड, झारखंड सहित अन्य राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और इन राज्यों के मंत्रियों का दौरा हो चुका है।
- Advertisement -
हत्या, हत्या के प्रयास, एन.डी.पी.एस. एक्ट, आर्मस एक्ट व अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही
Shri Ram: हरियाणा भी अयोध्या में गेस्ट हाउस के लिए आवेदन करेगा
प्रदेश सरकार के द्वारा अयोध्या में विभिन्न राज्यों के भवन निर्माण की योजना को लेकर भी देश के
अलग-अलग राज्यों के लोग जमीनों को आवंटित कर रही है। अब तक महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड
सहित अन्य राज्यों में जमीन खरीदने के लिए आवेदन कर चुके हैं। जल्द ही कई भवन निर्माण का
कार्य भी शुरू होने जा रहा है।
- Advertisement -
प्रदेश सरकार धर्मनगरी अयोध्या और तीर्थराज प्रयागराज में राज्य सरकार अतिथि गृहों का निर्माण
कराने जा रही है। अब हरियाणा भी अयोध्या में गेस्ट हाउस के लिए आवेदन करेगी।
हरियाणा में बाइक पर आए बदमाशों ने कार पर की फायरिंग
- Advertisement -
श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जा रही
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जहां चुनाव से पहले प्रदेश
के श्रद्धालु विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या जा चुके हैं, वहीं चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी भी कई शहरों
से बसों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना कर चुके हैं। इन बसों में 60 वर्ष से अधिक आयु
तथा एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय वाले श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई
जा रही है।