SI Anisha Singh: समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कर्पूरीग्राम थाना प्रभारी एसआई अनीशा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. विभागीय जांच में शराब माफियाओं से मिलीभगत और उन्हें संरक्षण देने का आरोप साबित होने के बाद कर्पूरीग्राम थाना प्रभारी अनीशा सिंह को निलंबित कर दिया गया है. एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी विनय तिवारी ने कहा कि कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष की शराब माफियाओं से सांठगांठ और उन्हें बचाने की जानकारी मिलने के बाद उनके निर्देश पर सदर डीएसपी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया था.
SI Anisha Singh: इसका सेवन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है
सदर डीएसपी द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के मुताबिक कर्पूरीग्राम थानेदार पर
आरोप साबित होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं,
एसपी श्री तिवारी ने कहा कि कर्पूरीग्राम थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय
कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है
और समस्तीपुर जिले में सरकार के साथ-साथ जिला और पुलिस प्रशासन लगातार
शराब कारोबारियों और इसका सेवन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
PM Modi: नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेगे देश के प्रधानमंत्री-असीम गोयल
थानाध्यक्ष के रूप में थाने की कमान सौंपी गयी
सब इंस्पेक्टर रैंक के एक थानाध्यक्ष शराब माफियाओं के साथ मिलकर
शराबबंदी के खिलाफ काम कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद समस्तीपुर
एसपी ने जांच की और दोषी थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
एसपी की इस कार्रवाई को अन्य थाने के थाना प्रभारियों व पुलिस कर्मियों के लिए
स्पष्ट संदेश माना जा रहा है कि शराबबंदी व अन्य कार्यों में नियम विरुद्ध किसी
भी तरह का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल कर्पूरीग्राम थाने
में पदस्थापित एसआई प्रियंका कुमारी को अपर थानाध्यक्ष के रूप में थाने की कमान सौंपी गयी है.