Subscribe Account: पैसा कमाने के लिए जहां कुछ लोग गाडियों के शीशे साफ करते है तो कुछ बूट पालिश, तो कोई भीख मांगकर।
अब लोग अजीबो गरीब काम कर पैसा कमा रहे हैं. ऐसा ही एक युवक की कहानी इन दिनों चर्चा में है. जिसमें एक शख्स अपने गंदे पैरों की फोटोज से पैसा कमा रहा है.
पुरुष महिलाएं को उनके PMS से शुरुआत में कर सकते हैं मदद
डाक्टर भी सलाह देते है कि
हमें हरी घास वर नंगे पैर चलना चाहिए क्योंकि इससे हमारा शरीर का विकास अच्छे से हो जाता है, लेकिन आजकल लोग मानते नही है। पहले जहां घर और रसोई में भी जूते चप्पल पहन कर जाने लगे है। लेकिन ये क्या ऐसा युवक चर्चा में है जिसने दादा-दादी की बात को इतना सीरियस ले लिया कि उसने जूते-चप्पल का ही त्याग कर दिया.
- Advertisement -
अंग्रेजी वेबसाइट मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्ज वुडविले ने जूतों चप्पल को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है और उसे ही कमाई का साधन बना लिया. आजकल जॉर्ज एक सब्सक्रिप्शन साइट पर अपने गंदे पैरों की फोटोज खींचकर पोस्ट करता हैं.
हैरानी की बात तो ये है कि लोग उनके और उनके पैरों को देखने के लिए लोग रुपये देकर उनके अकाउंट को सब्सक्राइब subscribe account करते हैं. कहा जा रहा है कि इस शख्स ने इस तरह की लाइफस्टाइल को 21 साल में अपनाने का फैसला किया था।
जड़ों से सिरों तक काले हो जाएंगे सफेद बाल, नारियल तेल में मिलाकर लगा लें यह चीज
Subscribe Account: अजीबो गरीब काम क्यो करता है ये युवक
ये युवक अपने पैरों की फोटोज से हर महीने 53 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक कमाता है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ये शख्स पक्का पैसों के लिए ही ऐसा कर रहा होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि जॉर्ज कई तरह की मेंटल हेल्थ [related to mental health] से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे थे.
जॉर्ज बताते है कि जब उन्होंने अपने जूते-चप्पल फेंकने का फैसला किया तो मेरे घरवालों को लगा कि मैं पूरी तरीके से पागल हो चुका हूं, लेकिन अब मैं अपने नंगे पांव से ही पैसे कमा रहा हूं
- Advertisement -
जॉर्ज के साथ साथ उनकी गर्लफ्रेंड भी ऐसा कर धन कमा रही है. अपने Interviewमें उन्होंने कहा कि एक बार वो अपनी मां और नाना के साथ टहलने निकले थे. तब उन्हें एहसास हुआ कि अब लोगों ने जमीन पर टहलना पूरे तरीके से बंद कर दिया और जब मैं बड़ा हुआ तो मैंने फिर जमीन से जुड़े रहने का फैसला किया और चप्पल-जूतों का त्याग कर दिया। मैं रोजाना कई घंटे हरी हरी घास पर टहलता हूं।