Triple Talaq: उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक मुस्लिम महिला को तलाक देने वाले शख्स पर आरोप है, कि उसने समझौता करने के नाम पर पहले महिला का हलाला करवाया और फिर उससे निकाह कर लिया.
निकाह बाद शख्स ने महिला का गर्भपात करवाकर फिर से तीन तलाक बोलकर उसे घर से भगा दिया. इस मामले में पीड़िता ने पति, देवर और सास-ससुर समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है
नेहा कक्कड़ ने तलाक और प्रेग्नेंसी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
उसका पति उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीड़ित महिला ने खोराड़े पुलिस स्टेशन में इसकी तहरीर दी. बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की कोशिश की.
- Advertisement -
पीड़िता के मुताबिक, उसकी शादी 25 सितंबर 2023 को हुई थी. शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और पांच बच्चों का पिता है. यह बात जानते हुए भी वह उसके साथ रहने लगी.
बग्गी से आए अनंत-राधिका… फिर मुकेश अंबानी की भावुक बातें, ‘आज जामनगर को ऊपर से देख खुश होंगे पिताजी’
Triple Talaq: तीन तलाक फिर देवर से हलाला
शादी के बाद ससुराल वाले उससे बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो प्रताड़ित करने लगे. इसी दौरान 10 दिसंबर 2023 को पति ने उसके साथ मारपीट की, साथ ही तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद 18 दिसंबर 2023 को पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया और 30 दिसंबर 2023 को महिला को उसके ससुराल भेज दिया.
जब महिला अपनी ससुराल पहुंची तो तीन तलाक और हलाला का हवाला देकर घर में नहीं घुसने दिया गया. महिला का आरोप है कि 1 जनवरी 2024 को उसके देवर के साथ हलाला कराया गया. इसके बाद 10 जनवरी को उसका पति उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले गया. उस समय वह दो महीने की प्रेग्नेंट थी. पति ने उसका अबॉर्शन करा दिया. इसके बाद ससुराली उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे
ऐसे पहचानें क्वालिटी आर्मी कैंटीन और आम ठेके की शराब से ली गई में क्या फर्क
- Advertisement -
जान से मार डालने का आरोप
महिला का आरोप है कि 31 जनवरी की शाम करीब 5 बजे ससुरालियों ने उसके गले में फंदा डालकर उसे मारने की कोशिश की. शोर मचाने पर लोग वहां पहुंच गए, जिससे वह बच गई.
पड़ोसियों के चले जाने के बाद फिर उसे प्रताड़ित किया गया तीन तलाक देकर घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया.
बग्गी से आए अनंत-राधिका… फिर मुकेश अंबानी की भावुक बातें, ‘आज जामनगर को ऊपर से देख खुश होंगे पिताजी’
- Advertisement -
Triple Talaq: मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
खोड़ारे थाने के प्रभारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति, ससुर, देवर व अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जांच के दौरान फिलहाल तो तीन तलाक और हलाला के सबूत सामने नहीं आए हैं, लेकिन जांच जारी है. सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी