Tulsi Plant: औषधीय तत्वों से भरपूर तुलसी का पौधा धार्मिक मान्यताओं के लिए भी जाना जाता है। भगवान गणेश से जुड़ी कहानी आपने भी सुनी होगी, जब कुबेर को अपने धन पर घमंड हो जाता है तो वो शिव परिवार को भोजन के लिए आमंत्रित करते हैं। जब भगवान शिव मना करते हैं तो वो कहते हैं कि उनके पास बहुत धन है। ऐसे में भगवान शिव गणेश को भोज के लिए भेजते हैं और उनकी भूख इतनी ज्यादा होती है कि कुबेर परेशान हो जाते हैं। तब शिव और माता पार्वती तुलसी के पत्ते खिलाने की सलाह देते हैं और गणेश की भूख शांत हो जाती है।
क्या आप पहली जून को सोना खरीदने के मूड में हैं? ये है आज 10 ग्राम का ताजा भाव
मान्यता है कि घर में
तुलसी का पौधा लगाने से सुख-शांति बनी रहती है क्योंकि तुलसी में कई देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए अगर आप भी इस पौधे को घर में लगाकर हरा-भरा रखना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। क्योंकि अगर पौधे को सही तरीके से न उगाया जाए तो वो सूखने लगता है और उसकी अच्छी ग्रोथ नहीं हो पाती। जिसके कारण उसे बार-बार नया पौधा लगाने की जरूरत पड़ती है। ऐसी होनी चाहिए मिट्टी
तुलसी के पौधे को ज़्यादा पानी देने से जड़ों में फंगस लगने का ख़तरा रहता है. इसलिए सिर्फ़ मिट्टी में ही पौधे को उगाना सही नहीं है. ऐसे में आपको अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी लेनी चाहिए. जिसमें 50% बगीचे की मिट्टी, 20% रेत, 10% वर्मीकम्पोस्ट और 10 प्रतिशत किसी भी तरह की जैविक खाद होनी चाहिए. इससे तुलसी की जड़ों में ज़्यादा देर तक पानी नहीं ठहरेगा. और फिर पौधा लंबे समय तक हरा-भरा रहेगा.
- Advertisement -
आगरा के तापमान में देखने को मिला अंतर! दयालबाग की राधा स्वामी कॉलोनी अंदर से है
Tulsi Plant: पोषक तत्वों का ध्यान रखें
पोषक तत्वों की कमी की वजह से पौधा ठीक से नहीं बढ़ पाता है, इसलिए मिट्टी के पीएच लेवल का ध्यान रखना ज़रूरी है और मिट्टी में पोषक तत्व ज़रूर डालते रहें. इसके लिए आप खाद, पीट या छाल के चिप्स डाल सकते हैं. प्राकृतिक खाद के तौर पर आप गोबर के उपलों को सुखाकर पाउडर के रूप में तैयार कर सकते हैं. जिसे आपको तुलसी के पौधे की मिट्टी में मिलाना है.
घर के हर कोने पर नजर रखेंगे ये सीसीटीवी कैमरे; बिना इजाजत कोई नहीं आ पाएगा घर के अंदर
गमले में इन बातों का रखें ध्यान
तुलसी का पौधा लगाने के लिए आप मध्यम या बड़े आकार का गमला ले सकते हैं. गमला थोड़ा गहरा
और चौड़ा होना चाहिए, इसके बाद नीचे दो बड़े छेद कर दें। गमले में छेद करना इसलिए जरूरी है
- Advertisement -
ताकि पानी की निकासी सही तरीके से हो सके। आप गमले में कागज़ बिछाकर उसमें खाद की
मिट्टी डाल सकते हैं।
पोल्ट्री फार्म खोलने की सोच रहे है तो CARI दे रहा है 30 दिन की ट्रेनिंग
- Advertisement -
Tulsi Plant: बीज या कटिंग से पौधा उगाएं
तुलसी के पौधे की ग्रोथ के लिए मिट्टी तैयार करने के बाद गमले में बीज को सही तरीके से लगाना
बहुत जरूरी है। इसलिए बीज लगाने से पहले मिट्टी को अच्छे से खुरच लें। इसके बाद उसे मिट्टी में
4 से 5 इंच की गहराई पर अच्छे से दबा दें। इसके अलावा तुलसी की कटिंग को भी मिट्टी में लगाया
जा सकता है। बीज या कटिंग लगाने के बाद उसे अच्छे से पानी दें।
पुराने कुकर के जिद्दी दाग नहीं निकल रहे, इन कमाल के ट्रिक्स से मिनटों में हो जाएगा साफ
जरूरत के हिसाब से पानी डालें
तुलसी के पौधे को पानी की कम जरूरत होती है, इसलिए पौधे में उतना ही पानी डालें, जितना मिट्टी
को चाहिए। जैसे कि मिट्टी न तो ज्यादा सूखी हो और न ही ज्यादा गीली। इसके अलावा पौधे को गर्मियों में
हर दिन और सर्दियों में हर दूसरे दिन पानी देने की जरूरत होती है। तुलसी के पौधे में शॉवर की मदद से
पानी की हल्की धार डालनी चाहिए।