Uttar Pradesh SDM: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षा में हरियाणा के मयंक कुंडू ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षा में हरियाणा के मयंक कुंडू ने 15वां रैंक हासिल किया है। इससे पहले UPPSC-2020 की परीक्षा में कुंडू ने पहले अटेंप्ट में 55वीं रैंक हासिल की थी। 2023 की परीक्षा में उनका तीसरा अटेंम्प था। 15वें रैंक के साथ वह अब SDM बन गए हैं। कुंडू का लक्ष्य UPSC यानी IAS परीक्षा पास करने का है।
कुंडू से इंटरव्यू में कई सवाल पूछे गए। जिसमें वैल्यू व इमोशन में फर्क और वर्तमान में पॉलिटिकल इंटरफेयरेंस बहुत होती है, इसको कैसे मैनेज करोगे जैसे सवाल भी थे। कुंडू ने बताया कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए।
कुंडू मौजूदा समय में सहारनपुर में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड (Home Gaurd) हैं और उनके पास सहारनपुर व शामली के जिला युवा अधिकारी का भी एडिशनल चार्ज है। 15वां रैंक हासिल किया है। इससे पहले UPPSC-2020 की परीक्षा में कुंडू ने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की मयंक ने बताया कि उन्होंने करनाल के सेंट थ्रेसा कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। 10वीं और 12वीं में उनके 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक रहे। 12वीं में उनके पास नॉन मेडिकल थी। स्कूल के बाद 2011 से 2016 तक पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की। 2016 से 2018 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से MA किया।
2018 से UPSC के पेपर देने शुरू किए। तीन बार UPSC का पेपर दिया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसी तरह से UPPSC के भी तीन पेपर दिए। UPPSC में 2020 में 55वां रैंक मिला, जिसके आधार पर उनका सिलेक्शन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड में हुआ।
- Advertisement -
इसके बाद 2021 में फिर एसडीएम की पोस्ट के लिए परीक्षा दी, सिलेक्शन नहीं हुआ। 2022 में ट्रेनिंग की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए। अब मई 2023 में तीसरा पेपर दिया और इसमें 15वीं रैंक हासिल की।
पिता से प्रेरणा और भाई से जज्बा मिला
मयंक के पिता आरएस कुंडू करनाल के कॉलेज सेरिटायर्ड प्रिंसिपल है। मयक का एक बड़ा भाई मनीष है, जो नेवी में है और एक बहन मोनिका है, जो एम फार्मा करने के बाद साइंटिस्ट बनी। पिता से ही हमेशा उन्हें प्रेरणा मिली कि जिंदगी में आगे बढ़ना है, बड़े भाई नेवी में थे और दिल्ली में स्टडी के दौरान भी साथ में पढ़ते थे, वहीं से उन्हें जज्बा मिला कि वह अपने जीवन में अच्छा पद हासिल कर सकते हैं। मयंक के नाना सतबीर सिंह मलिक का राजनीति में अच्छा रूतबा रहा है। सफीदों से उन्होंने चुनाव लड़ा। हरियाणा के वह मंत्री भी रह चुके हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नयाब सैनी ने राहुल गांधी व SRK ग्रुप पर साधा निशाना
Uttar Pradesh SDM: खुशी का नहीं है ठिकाना
मयंक के पिता ने बताया कि वे मूलरूप से पानीपत जिला के कैत गांव के रहने वाले हैं और कई वर्षों से करनाल में रहते हैं। यहीं पर मयंक की पढ़ाई हुई है। उनका बड़ा बेटा नेवी में है और बेटी साइंटिस्ट है, ऐसे ही वह अपने छोटे बेटे को अफसर देखना चाहते थे।
एसडीएम बनकर उसने मेरा सपना पूरा किया है और अब भी वह UPSC की तैयारी कर रहा है। मयंक बहुत ही अच्छे तैराकी भी हैं। सात बार नेशनल स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल भी जीते हैं।
- Advertisement -
PM मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित, राशि नमामि गंगे परियोजना का नाम
IAS बनने की तैयारी कर रहे
मयंक ने बताया कि वह लगातार UPSC क्लियर करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सब कुछ होने के बाद इंटरव्यू में अटक जाता हूं, लेकिन अभी भी उनके पास चांस है और वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और उसका सपना है कि वह UPSC क्लियर कर अपने मां-बाप के सपने को साकार करें। इस दौड़ में वह निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं और युवाओं से यही आह्वान है कि कभी रुके नहीं, हार न माने, प्रयास करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी।
मयंक से इंटरव्यू के दौरान ज्यादातर सवाल लॉ से जुड़े पूछे गए थे। करीब 25 से 30 मिनट तक इंटरव्यू चला। कुछ सवाल और उनके जवाब मयंक ने साझा किए।
- Advertisement -
इंटरव्यू में पूछे गए सवाल और जवाब…
Uttar Pradesh SDM: सवाल : एसडीएम की पावर क्या होती है?
जवाब: एसडीएम के पास लॉ एंड ऑर्डर की पावर रहती है और राजस्व में लगान एकत्रित करते हैं, वह भी पावर एसडीएम के पास होती है।
क्या आप भी खरीदना चाहते हैं अयोध्या में प्रॉपर्टी
सवाल: आपने पढ़ाई में और खेल में काफी अच्छा काम किया है, एज एसडीएम कैसे काम करेंगे?
जवाब: खेल और पढ़ाई को मैंने बराबर का समय दिया है और संतुलन बनाकर काम किया है। मुझे पढ़ाई और स्पोर्ट्स का इतना तजुर्बा है कि मैं बैलेंस बना सकता हूं। जैसे मैंने पढ़ाई और स्पोर्ट्स में बैलेंस बनाया है वैसे ही एसडीएम बनकर भी काम करूंगा।
जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा गुरुवार
Uttar Pradesh SDM: सवाल: वैल्यू और इमोशन में क्या फर्क होता है?
जवाब: वैल्यू हमारे कुछ प्रिंसिपल्स होते हैं, जिन्हें हम सिद्धांत के रूप में भी देखते हैं, जबकि इमोशंस वह होते हैं जो किसी चीज को देखकर हमारे अंदर से निकलते हैं।
Haryana में जल्द होगी 6 हजार कॉन्स्टेबलों की भर्ती, CM मनोहर लाल ने दी मंजूरी
सवाल: वर्तमान में पॉलिटिकल इंटरफेयरेंस बहुत होती है, इसको कैसे मैनेज करोगे?
जवाब: सभी लोगों की बात ध्यान से सुनी जाती है, जो जायज होती है उसको लागू करते हैं और जो नाजायज होती है उसको छोड़ देते हैं और बता देते हैं कि यह सही नहीं है।
सोनीपत की बेटी ने UPPSC परीक्षा में पाया 14वां रैंक
सोनीपत के बिजनेसमैन राजेश रहेजा की बेटी मुद्रा रहेजा ने भी UPPSC परीक्षा में 14वां रैंक हासिल किया। जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है। मुद्रा रहेजा ने कहा कि वह संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रही थीं।
फिर मैंने UPPSC के लिए आवेदन किया। जिसमें अब उन्होंने 14वीं रैंक हासिल की है। मुद्रा रहेजा ने कहा कि उनका लक्ष्य UPSC क्लियर करना है। जिसके लिए कड़ी मेहनत करती रहेंगी।