Uttarakhand to Mumbai: देश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई में रविवार देर रात 1 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक छह घंटों में करीब 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस कारण कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
मुंबई डिवीजन की 5 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई
लिवर खराब होने की आखिरी स्टेज में शरीर देता है ये 12 संकेत
रेलवे ने बताया कि ट्रैक पर पानी भरने के कारण मुंबई डिवीजन की 5 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई। वहीं कुछ लोकल ट्रेनें भी कई घंटों की देरी से चल रही हैं। मुंबई में बीएमसी ने सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में आज के लिए छुट्टी घोषित कर दी है।
उधर, उत्तराखंड में पिछले 4 दिनों से जारी तेज बारिश के चलते केदारनाथ, बद्रीनाथ हाईवे समेत 115 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। कई रास्ते लैंडस्लाइड की वजह से तो कुछ बह जाने के कारण बंद हो गए। इसके बाद चार धाम यात्रा रोक दी गई। इससे जगह-जगह 6 हजार श्रद्धालु फंसे हैं। गंगा, अलकनंदा, भागीरथी समेत कई नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं।
- Advertisement -
बारिश में होने वाली यह बीमारी गर्भावस्था के दौरान मां और बच्चे के लिए हो सकती है जानलेवा
Uttarakhand to Mumbai: उत्तराखंड में 276.8 मिमी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार एक जून से अब तक उत्तराखंड में 276.8 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि सामान्य कोटा 259 मिमी है। पूरे मानसून के सीजन में उत्तराखंड में 1162.2 मिमी औसत बारिश को सामान्य मानसून माना जाता है।
करनाल की जनता ने भाजपा में जताया विश्वास : सुमन सैनी
आगे कैसा रहने वाला है मौसम…
9 जुलाई को तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आंधी,
बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
- Advertisement -
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर,
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक में भारी
बारिश हो सकती है।
- Advertisement -
9 जुलाई को उत्तराखंड के चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल,
ऊधमसिंह नगर में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार, देहरादून, टिहरी,
उत्तरकाशी में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।
हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश का दौर थमेगा। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी,
कूचबिहार और अलीपुरद्वार के उप-हिमालयी जिलों में 12 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।