Vegetable prices increased: हाल ही में सब्जिंयो के रेट सातवे आसमान को छू रहे है। इतनी महगांई में आमजन का जीवन पड़ गया है मुशकिल में। जानते है इन सब्जिंयो के ताजा भाव की सूची व किस वजह से बढ़ रहे है इनके भाव।
दिल के मरीज़ों को क्यों नहीं पीना चाहिए ज़्यादा पानी?
पिछले दस दिनों में हरी सब्जियों की कीमतों में इस कदर वृद्धि हुई कि लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया। टमाटर, अदरक और पालक ने 100 का आंकड़ा पार कर गया है। अन्य सब्जियों के दामों ने भी रफ्तार पकड़ रखी है और 100 का आंकड़ा छूने को बेताब दिख रही है।
Rashifal 2 jan 2024: आखिर कैसा होगा साल का दुसरा दिन, जानिए आज का राशिफल
- Advertisement -
Vegetable prices increased: 2018 में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो बिका
टमाटर के दामों में यह तेजी पांच सालों बाद देखी गई है। इससे पहले 2018 में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो बिका था। जहां पेट्रोल की कीमत 109 रुपए के आसपास है, वहीं टमाटर 120 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।
Pan Card: केवल 50 रुपए में घर आएगा नया पैन कार्ड, जानें पूरी जानकारी
इस वजह से बढ़ा है टमाटर का दाम
सब्जी विक्रेता महेश कुमार ने बताया कि बरसात की वजह से टमाटर बहुत जल्दी खराब हो रहा है। इसका आयात भी कम हो रहा है इस वजह से दाम बढ़ा है और यह अगले चार-पांच दिन तक 100 से 120 रुपए के बीच ही रहेगा।
बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है सरकार- हरविंद्र कल्याण
Vegetable prices increased: मजबूरी में इतना महंगा बेचा
हमें भी पीछे से बढ़े हुए दाम में टमाटर मिल रहा है। मजबूरी में इतना महंगा बेचना पड़ रहा है। टमाटर में तेजी की वजह से बिक्री कम हुई है। पहले हर रोज 50 से 60 किलो टमाटर बिक जाया करता था, अब 10 किलो भी नहीं बिकता। टमाटर के बाद अदरक सबसे ज्यादा महंगा है। 70 रुपए में 250 ग्राम धनिया बिक रहा है।