Vinesh Phogat: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट के गौत्र को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक चुनावी कार्यक्रम में विनेश के बारे में बोलते हुए कहा, ‘इसका बाप काफी समय पहले चला गया था, खरखौंदा रहने लग गया था।
वह तो अपने नाम के पीछे राठी भी नहीं लिखती, फोगाट लिखती है। इसे इतनी समझ नहीं है कि परिवार में गौत्र का नाम किसके पीछे लिखा जाता है और कुछ नहीं ये समझने की जरूरत है।
राहुल गाँधी और सैलजा आखिरी दौर में पलटेंगे गेम
शादी बाद नाम के पीछे गोत्र न बदलने पर अभय चौटाला ने दिया बयान
बता दें कि विनेश के पिता फोगाट लिखते थे लेकिन उनकी शादी जुलाना के रहने वाले सोमवीर राठी से हुई है। शादी के बाद भी नाम के पीछे गोत्र न बदलने पर अभय चौटाला ने यह बयान दिया है।
दरअसल, बुधवार को अभय चौटाला जुलाना से इनेलो-बसपा उम्मीदवार डॉक्टर सुरेंद्र लाठर के पक्ष में वोट मांगने गए हुए थे। इस सीट से कांग्रेस ने विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में होंगे अभूतपूर्व विकास कार्य
Vinesh Phogat: हुड्डा ने कुश्ती के साथ नौकरी भी छुड़वा दी
जुलाना में ही एक दूसरे चुनावी कार्यक्रम में बोलते हुए चौटाला ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई है।
उसके पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं हैं। जुलाना हलके से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रही
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूरे देश की शान थी।
उसे सभी पार्टी के लोग बहन-बेटी मानकर सम्मान देते थे, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने उसे एक पार्टी का
सदस्य बनाकर रख दिया’। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विनेश की कुश्ती के साथ नौकरी भी छुड़वा दी।
नई अनाजमंडी ने कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह को दिया समर्थन
राजनीति में आने वाला खिलाड़ी नहीं रहता, बन जाता है नेता
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर अजय चौटाला ने कहा कि सबकी
अपनी-अपनी सोच होती है, हमने खिलाड़ियों को काफी बराबरी का दर्जा दिया है, जब कोई खिलाड़ी
राजनीति में आता है तो वह खिलाड़ी नहीं रहता, वह किसी पार्टी का कार्यकर्ता या नेता बन जाता है।
इससे खिलाड़ी को सम्मान नहीं मिलता, तो ऐसा लगता है कि वह खेल की आड़ में राजनीति में
आना चाहता था। अगर कोई खिलाड़ी राजनीति में आता है तो वह अपने खेल के साथ
खिलवाड़ कर रहा है।