Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। शुरुआती टेस्ट के पहले दिन इस तरह के खेल की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। पर्थ में पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे, जोकि 1952 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है। सीरीज के पहले दिन ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी देखने को मिली। भारतीय पारी के दौरान नाथन लियोन और मार्श पंत को परेशान करते हुए दिखे, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान मार्नस लाबुशेन और सिराज के बीच कहासुनी हुई।
लाबुशेन ने गेंद को बैट से क्रीज से बाहर भेज दिया
बुढ़ापे तक शरीर को जवान बनाए रखती है ये एक चीज; रोज सिर्फ 1 खाने से बीमारियां रहेंगी हमेशा दूर
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 13वें ओवर में मार्नस लाबुशेन ने मोहम्मद सिराज की गेंद को रोकने की कोशिश की। सिराज की गेंद लाबुशेन के पैड में लगी और वही रुक गई। गेंद स्टंप से दूर थी और लाबुशेन क्रीज के बाहर था, हालांकि सिराज जब तक गेंद तक पहुंच पाते लाबुशेन ने गेंद को बैट से क्रीज से बाहर भेज दिया। सिराज लाबुशेन की इस हरकत से खुश नहीं थे और अंपायर से सवाल किया। नियम ये है कि गेंद शरीर या बैट से लगने के बाद अगर स्टंप के अंदर जा रही है तो आप उसे बैट या पैर से रोक सकते हैं हालांकि यहां पर गेंद स्टंप से दूर थी, इसके बावजूद लाबुशेन ने बैट से गेंद को मारा।
पर्स में बनाकर रख लें अजवाइन मेथी का ये चूर्ण: खाते ही मिलेगा आराम
Virat Kohli ने फील्डर से गेंद मांगा और गिल्ली उड़ा दी
सिराज ने अंपायर से पूछा लेकिन अंपायर अपील से संतुष्ट नहीं थे। इस बीच सिराज लाबुशेन के काफी करीब पहुंच गए थे। इस दौरान विराट कोहली ने फील्डर से गेंद मांगा और गिल्ली उड़ा दी। लेकिन मार्नस क्रीज के अंदर पहुंच गए थे।
भारतीय तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम
धराशायी हो गया। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर ध्वस्त किया, जबकि हर्षित
और सिराज ने भी उनका अच्छा साथ दिया। हर्षित ने ट्रेविस हेड को आउट किया,
जबकि सिराज ने मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
NEWS SOURCE Credit: livehindustan