Vote Bank: घरौंडा से भाजपा प्रत्याशी हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने पिछले दस वर्षों में हरियाणा में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए हैं, जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी है वैसे ही हरियाणा में भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैन के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी।
लोगों में भ्रम पैदा करना और एक-दूसरे से लड़वाना कांग्रेस की फितरत: मनोहर लाल
सम्बोधित करते हुए जमकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
हरविन्द्र कल्याण आज गांव छपरा खेड़ा, कलवहेड़ी कालोनी, कलवहेड़ी, सरफाबाद माजरा, डबरकी खुर्द, डबरकी कलां, सुभरी एवं कम्बोपुरा में जनसम्पर्क करने पहुंचे थे, जहां हरविन्द्र कल्याण को लोगों ने जोरदार स्वागत किया। हरविन्द्र कल्याण ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जमकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक एवं तुष्टीकरण की राजनीति की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने समाज को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि घरौंडा विधानसभा की जनता का प्यार और समर्थन उनके लिए सर्वोपरि है। वे जिस रुप में भी उन्हें जिम्मेवारी देंगे, उसके लिए वह तैयार है।
भाजपा राज में डर के साए में बीते व्यापारियों और महिलाओं के 10 साल: सुमिता सिंह
Vote Bank: बहुत काम ऐसे भी हैं जो निर्माणाधीन
उन्होंने कहा कि घरौंडा में विकास के लिए बहुत सारी परियोजनाएं अभी चलाई जानी है। जिस काम
से भी क्षेत्र की तरक्की हो, हर उस विषय को आगे बढ़ाने का काम किया है। बहुत से काम पूरे हो
चुके हैं। बहुत काम ऐसे भी हैं जो निर्माणाधीन हैं। बहुत सी योजनाए अभी पाईपलाईन में हैं। उनका
लक्ष्य है कि हमारा इलाका तरक्की की ओर अग्रसर हो ताकि युवाओं को अधिक रोजगार के
अवसर प्राप्त हो सकें।
भाजपा राज में हरियाणा विकास का एक नया मॉडल बनकर उभरा: योगी आदित्यनाथ
आने वाली पीढ़ी का उज्जवल भविष्य होगा
हरविन्द्र कल्याण ने आगे कहा कि जिस प्रकार से दस बड़ी परियोजनाएं पिछले दस वर्षों में आई है
निश्चित रुप से बहुत मजबूत नींव क्षेत्र के विकास की रखी गई है और आने वाले समय में ये जो
दस वर्षों में भाजपा द्वारा किए गए काम हैं, ये आने वाली पीढ़ी का उज्जवल भविष्य होगा।
इस मौके पर उन्होंने सभी मातृशक्ति और बुजुर्गों का आभार जताते हुए कहा कि आने वाली
पांच तारीख को कमल के निशान के सामने का बटन दबाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें।