Wedding Viral Video: देश में इन दिनों शादियों का सीजन है, और जगह-जगह बारातों में लोग नाचते-झूमते नजर आते हैं. शादी में सबसे अहम चीज खाना होता है, क्योंकि अगर खाना अच्छा हो तो लोग ज्यादा शिकायत नहीं करते. लेकिन एक और चीज है जो शादी में दूल्हे के लिए बेहद जरूरी होती है, और वह है घोड़ी. शादियों में दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर जाता है. लेकिन हमारे पास जो वीडियो आया है, उसमें लड़के पक्ष के लोगों को घोड़ी नहीं मिली तो उन्होंने एक ऐसा तरीका निकाला कि देख कर सभी हैरान रह गए.
बारातियों ने दिखाया अनोखा अंदाज
तरक्की के लिए आज ही बदल लें आदत: इन 5 जगह शर्म करने से होता है नुकसान
बिना घोड़ी के बारात अधूरी मानी जाती है, लेकिन यूपी के वाराणसी में एक शादी के दौरान कुछ अलग ही देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बारात के होटल पहुंचने के बाद यह पता चलता है कि दूल्हे को घोड़ी नहीं मिल पाई. इस मुश्किल में फंसे घरवाले सोचते रह जाते हैं कि क्या किया जाए. जब बाराती इस बात से परेशान होते हैं, तो सभी लोग घोड़ी ढूंढने लगते हैं. तभी वहां मौजूद एक शख्स को एक शानदार आइडिया आता है, जो सबको हैरान कर देता है.
Wedding Viral Video: नहीं मिला घोड़ी तो गाड़ी को ही बना दिया
बिग बॉस 18 में जाने के बावजूद; शालिनी पासी नहीं देखती हैं टीवी
- Advertisement -
बारात में घोड़ी लाने के लिए दूल्हे के घरवालों ने गूगल पर घोड़ी की तस्वीरें ढूंढी और फिर उन्हें
प्रिंटर से प्रिंट किया. इन तस्वीरों में घोड़ी के फ्रंट प्रोफाइल, राइट साइड और लेफ्ट साइड
प्रोफाइल शामिल थे. फिर दूल्हे के घरवाले बाहर गए और दूल्हे की गाड़ी के आगे पीछे और
साइड में इन घोड़ी की तस्वीरों को टेप से चिपका दिया. अब दूल्हे की बारात को ले जाने वाली
गाड़ी ही उसकी घोड़ी बन गई. इस दिलचस्प तरीका से दूल्हे की बारात निकाली गई. वीडियो
- Advertisement -
को जिसने भी देखा, उसकी हंसी छूट गई. यह वीडियो रोहन अग्रवाल नाम के इंस्टाग्राम
अकाउंट से शेयर किया गया है.
NEWS SOURCE Credit : zeenews