Yogi Aditya Nath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिरसा में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के लिए वोट मांगने सिरसा पहुंचे। यहां उन्होंने हिंदू से लेकर सिख वोटरों को लुभाने की कोशिश की. योगी ने अपने भाषण की शुरुआत जो बोले सो निहाल के नारे के साथ की. इसके बाद उन्होंने अपनी जमीन का जिक्र करते हुए बाबा सरसाई नाथ को नमन किया.
Yogi Aditya Nath: अपने सिद्धांतों के कारण पीएम का पद भी ठुकरा दिया
योगी ने राम मंदिर के साथ-साथ करतारपुर साहिब का भी जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने राम के साथ-साथ गुरु नानक देव की जन्मस्थली को भी अपना बनाने का काम किया. इतना ही नहीं गुरु गोबिंद सिंह ने चार साहिबजादों की याद में 26 दिसंबर को वीर बल दिवस मनाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यह धरती भारतीय राजनीति के पुरोधा देवीलाल की धरती रही है। उन्होंने अपने सिद्धांतों के कारण पीएम का पद भी ठुकरा दिया था.
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र पर भी हमला बोला. योगी ने कहा कि सरकार आपके दादा-परदादा की संपत्ति ले लेगी और बाद में उसे मुसलमानों में बांट देगी. ये रामद्रोही हैं. उन्हें कभी सत्ता नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा आ गई है. औरंगजेब ने जॉर्जिया टैक्स लगाया था, अब कांग्रेस भी वही करना चाहती है. सिरसा सीट (Sirsa Seat) पर 8.13 लाख अनुसूचित जाति के मतदाता हैं. इसके अलावा 1.90 लाख सिख मतदाता हैं. जो इस सीट पर निर्णायक हैं. योगी ने अपने भाषण के जरिए कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है.
RSS-BJP: RSS ने पर्दे के पीछे से संभाली कमान, बीजेपी की राह आसान करने के लिए तैयार किया ‘Plan B’
कांग्रेस में आ गया है औरंगजेब का भूत: योगी
योगी ने कहा कि आपने औरंगजेब का नाम तो सुना ही होगा, ये नाम तो मुसलमान भी नहीं रखते. उन्होंने सत्ता के लिए अपने पूरे परिवार को मार डाला। अब कांग्रेस पर औरंगजेब का भूत सवार हो गया है. इसलिए वे विरासत कर के रूप में जजिया लगाने जा रहे हैं. मेरी बात सुनो, तुमने मेरे सामने प्रतिज्ञा की है, तुम्हें दो काम करने हैं, तुम्हें हर दिन पांच लोगों के पास जाना है। कहने का मतलब ये है कि मोदी को जिताना है. इसके बाद चुनाव के दिन इन 25 घरों को भी वोट डलवाने के लिए लाना होगा.
Yogi Aditya Nath: राम लला के कारण कांग्रेस को कभी सत्ता नहीं मिलेगी: योगी
उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि भारत के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. अब उन पर एक और भूत सवार हो गया है, उन्होंने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि वे अब विरासत कर लगाएंगे। यानी आपके दादा-परदादा की संपत्ति सरकार अपने कब्जे में ले लेगी और बाद में मुसलमानों में बांट देगी, लेकिन बीजेपी उन्हें मौका नहीं देगी.
योगी ने कहा- भारत गठबंधन के लोग झूठ और भ्रामक खबरें फैला रहे हैं.
योगी ने कहा कि यहां विकास है, गरीब कल्याण है, देश की सुरक्षा है, आतंकवाद का खात्मा है और भारत का सम्मान है. इसके साथ ही राम लला भी विराजमान हो गए हैं. क्या मोदी ने जो किया है उसमें कोई भेदभाव है? मोदी ने सबका साथ सबका विकास की बात की. हमने तुष्टीकरण पर नहीं, संतुष्टि पर काम किया है।’ वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन के लोग झूठ और भ्रामक खबरें फैला रहे हैं.
पाकिस्तान आज भूख से मर रहा है
योगी ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान का गुणगान कर रहे हैं उन्हें बता देना चाहिए कि
23 करोड़ की आबादी वाला पाकिस्तान आज भूख से मर रहा है. मोदी सरकार अब
तक भारत के 80 करोड़ लोगों तक राशन पहुंचा चुकी है.
Yogi Aditya Nath: हम विकसित भारत बनने जा रहे हैं: योगी
उन्होंने कहा कि आज देश समझ गया है, हमारी पीढ़ी समझ गयी है. यह नया भारत है.
ये मोदी का भारत है. हम एक विकसित भारत बनने जा रहे हैं, जिसे मोदी ने संभव बनाया है।’
आज विदेशों में भारत की चर्चा होती है, पहले आतंकवाद व्याप्त था, गरीबों के कल्याण की
कोई योजना नहीं थी, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। लेकिन जब से मोदी आये हैं
भारत की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल गयी है. यह नया भारत है. आज अगर एक पटाखा
भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है कि मैंने ऐसा नहीं किया. जब आपके पास
शक्ति होती है तो हर कोई शांति और सद्भाव के लिए आपके सामने झुकता है।
योगी ने कहा- देश के अंदर मोदी नाम की सुनामी बन गई है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं गोरखनाथ की धरती से, श्री राज की जन्मभूमि से यहां आया हूं.
मैं मोदी जी का संदेश लेकर आया हूं. आज पूरे देश में मोदी के नाम की सुनामी पैदा हो गयी है.
हर तरफ एक ही नारा गूंज रहा है, एक बार फिर मोदी सरकार। तीसरी बार मोदी सरकार.
इस बार यह चार सौ पार कर गया। जब हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर
आने लगता है. कांग्रेस को सत्ता में आने की इतनी जल्दी थी कि वह करतारपुर को भूल गई.
मोदी आये तो करतारपुर को कॉरिडोर बनाने का काम किया.