Toyota Fortuner: टोयोटा फॉर्च्यूनर का लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज है। फॉर्च्यूनर अक्सर बड़े नेताओं के काफिले में देखी जाती है। अब इसकी उम्र ज्यादा होने के कारण फॉर्च्यूनर की कीमत भी काफी ज्यादा है।
पहले प्रेमी से आई तंग दूसरे से करा दी हत्या, पति-पत्नी और 2 बॉयफ्रेंड
टोयोटा फॉर्च्यूनर की अलग ही फैन फॉलोइंग है. इसे काफी भौकली एसयूवी के तौर पर देखा जाता है. अक्सर बड़े नेताओं के काफिले में फॉर्च्यूनर नजर आती है. अब जैसे इसका भौकाल ज्यादा है,
भाजपा नेता के घर पर पड़ी ED की रेड, बड़ी मुश्किलें
- Advertisement -
वैसे ही फॉर्च्यूनर की कीमत भी काफी ज्यादा है. बहुत से लोगों को फॉर्च्यूनर (Fortuner) ओवर प्राइस्ड लगती है. फॉर्च्यूनर (Fortuner) का बेस मॉडल ही 33.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है और इसके टॉप वेरिएंट GR-S की कीमत 51.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Bastada Toll Plaza पर ट्रक में घुसी दो बाइकें एक की हालत गंभीर
Toyota Fortuner: पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें
— टोयोटा फॉर्च्यूनर, (2.7L) 4×2 MT- 33,43,000 रुपये
— टोयोटा फॉर्च्यूनर, (2.7L) 4×2 AT- 35,02,000 रुपये
सराफा बाजार में आई बड़ी गिरावट, जाने 1 तोले का भाव
- Advertisement -
डीजल वेरिएंट्स की कीमतें
— टोयोटा फॉर्च्यूनर, (2.8L) 4×2 MT- 35,93,000 रुपये
— टोयोटा फॉर्च्यूनर, (2.8L) 4×2 AT- 38,21,000 रुपये
— टोयोटा फॉर्च्यूनर, (2.8L) 4×4 MT- 40,03,000 रुपये
- Advertisement -
— टोयोटा फॉर्च्यूनर, (2.8L) 4X4 AT- 42,32,000 रुपये
— टोयोटा फॉर्च्यूनर, GR-S (2.8L) 4×4 AT- 51,44,000 रुपये
— टोयोटा फॉर्च्यूनर Legender, (2.8L) 4×2 AT- 43,66,000
— टोयोटा फॉर्च्यूनर Legender, (2.8L) 4×4 AT- 47,64,000
सिर्फ गंगा स्नान नहीं ऋषिकेश के इन प्रसिद्ध मंदिरों के भी करें दर्शन
इस 7 सीटर एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन- 2.7 लीटर पेट्रोल (166पीएस/245एनएम) और 2.8 लीटर टर्बो डीजल (204पीएस/500एनएम) मिलते हैं. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. हालांकि, पेट्रोल वरिएंट्स में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम नहीं मिलता है.
मोनालिसा के फैंस के लिए दुःख भरी खबर
इसके केवल डीजल मॉडल्स में ही फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन दिया गया है. इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (लेजेंडर में 9.0 इंच डिस्प्ले) मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है.
लोग बोले ‘हाय गर्मी’ जब Sofia Ansari ने शर्ट के बटन खोलें
स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर में 18-इंच के अलॉय व्हील्स हैं जबकि लेजेंडर में 20-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स आते हैं. लेजेंडर में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलैस चार्जिंग, किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं.
सेफ्टी की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. बाजार में इसका मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडिएक से रहता है.