Pakistan Entry In India Elections: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश की आम जनता कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर है. पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के रिश्तों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच टीवी 9 भारतवर्ष न्यूज चैनल से बात करते हुए फवाद चौधरी ने कहा, मोदी को रोकना जरूरी है, बीजेपी सरकार नहीं आनी चाहिए. वहीं इस मामले में राहुल और पार्टी का बचाव करते हुए कांग्रेस ने बेहद अजीब तर्क दिया है.
Pakistan Entry In India Elections: वीडियो शेयर करने की वजह बताते हुए कहा
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने वीडियो शेयर करने की वजह बताते हुए कहा कि वह सही बात कहने वाले हर शख्स को प्रमोट करेंगे, चाहे वह राहुल गांधी हों या कोई और। फवाद ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने भारत की मौजूदा स्थिति को सही ढंग से पेश किया है. राहुल ने बताया कि कैसे भारत में अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है. कैसे सरकार द्वारा केवल कुछ चुनिंदा अरबपतियों को ही फायदा पहुंचाया जा रहा है। जो भी चरमपंथियों के खिलाफ बोलता है उसे मेरा समर्थन है.
पाकिस्तान से रिश्ते किसके थे?
इस मामले पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का कहना है, फवाद चौधरी का बयान पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनके भाई की सरकार के दबाव में दिया गया है. पीएम मोदी के नवाज शरीफ से काफी अच्छे रिश्ते हैं. ये बयान इसलिए आया है ताकि हमारे प्रधानमंत्री इसका फायदा उठा सकें. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी या सोनिया गांधी कभी पाकिस्तान नहीं गए। अल्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान जरूर गए थे और वह भी प्रोटोकॉल तोड़कर, तो फिर पाकिस्तान से रिश्ते किसके थे?