Old Video Viral: भंडारा सेवा में बड़ी संख्या में लोग आते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि आपको जो खाना परोसा जा रहा है उसमें जिंदा सांप है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक गोदाम में बनी सब्जी के अंदर एक सांप रेंगता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि ये सांप लोगों को तब दिखा जब इसे परोसने के लिए ले जाया जा रहा था. इस घटना से लोगों में भय व्याप्त हो गया है.
मुझे सिर्फ बहू के रोल मिलने का अफसोस था, मैं पर्दे पर पुलिसवाली बनना चाहती थी- दिव्यांका त्रिपाठी
सब्जी में जिंदा सांप था.
वीडियो में सब्जियों से भरी बाल्टी नजर आ रही है, जिसमें एक शख्स चम्मच की मदद से सांप को
उठाने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सांप
- Advertisement -
जिंदा नहीं है. लेकिन तभी सांप हरकत करने लगता है और लोगों को पता चल जाता है कि सांप
जिंदा है. एक शख्स चम्मच की मदद से उसे बाल्टी से बाहर निकालता है, जिसके बाद सांप अपना
मुंह खोलने लगता है. वीडियो में एक शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ये सांप भारत के
तीसरे सबसे जहरीले सांपों में से एक है. हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि यह वीडियो
कब और कहां का है।
- Advertisement -
श्रीलंका-थाईलैंड के बाद अब इस देश के लिए नहीं लेना होगा वीजा,
Old Video Viral: वीडियो हुआ वायरल
भंडारा बांटने आए एक शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया,
जो वायरल होने लगा. इस क्लिप को देखने के बाद लोग डर गए हैं और उन लोगों के लिए चिंता
- Advertisement -
जाहिर कर रहे हैं जिन्होंने ये सब्जी खाई होगी. कुछ यूजर्स का कहना है कि अब वे भंडारे में खाना
खाने से पहले दस बार सोचेंगे. अन्य लोगों की राय थी कि जिन लोगों ने यह सब्जी खाई है उन्हें तुरंत
अस्पताल ले जाना चाहिए. कमेंट में एक शख्स ने दावा किया कि यह सैंड बोआ सांप है, जो सांप की
जहरीली प्रजाति नहीं है.