After death: मरने के बाद (After death) की दुनिया किसने देखी है? कौन जानता है कि आखिर इंसान की मौत के बाद उसके साथ क्या होता है? इन सवालों के जवाब तो आजतक वैज्ञानिक भी नहीं दे पाए हैं. हालांकि दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं, जो ये दावा करते हैं कि उन्होंने मौत (Death) के बाद की दुनिया देखी है.
कोई तेज रोशनी देखने का दावा करता है तो कोई कहता है कि उसे भगवान दिखे थे और फिर वो दोबारा से जिंदा हो गए. अब एक ऐसी ही लड़की इस समय चर्चा में है. दावा किया जा रहा है कि वह मर गई थी यानी उसकी सांसें नहीं चल रही थीं, लेकिन फिर 23 मिनट बाद वो वापस से जिंदा हो गई. उसकी जो कहानी है, वो चौंका देने वाली है.
करनाल लोकसभा से मनोहर लाल को मिला टिकट, सिरसा से अशोक तंवर प्रत्याशी, सुनीता दुग्गल का काटा पत्ता
After death: जिंदा हो गई लेकिन शरीर पर मिले चोट के निशान
क्या आप मान सकते है कि लड़की के मरने के बाद 23 मिनट बाद फिर से जिंदा हो गई लेकिन शरीर पर मिले चोट के निशान ने तो बिल्कुल ही चौका दिया। केंटुकी के विल्मोर में असबरी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली इसाबेला विलिंगहैम है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल की इसाबेला हॉस्टल में रहती थी.
इसी बीच एक दिन अचानक ही फर्श पर गिरकर बेहोश हो गई. उसकी सांसें रूक गई. आनन-फानन में हॉस्टल के कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया. हालांकि उसकी सांसें नहीं चल रही थीं, लेकिन अचानक ही 23 मिनट के बाद उसकी सांसें चलने लगीं. ये चमत्कार डॉक्टरों के लिए भी हैरान कर देने वाला था कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. घटना बीते साल 27 नवंबर की है.
करनाल विधानसभा सीट से मनोहर लाल ने दिया इस्तीफा, सीएम सैनी संभालगे कमान
इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात तो ये थी कि लड़की के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे, जबकि उन चोटों के बारे में न तो इसाबेला की रूममेट को पता था, न हॉस्टल वालों को और न ही खुद इसाबेला को. तो फिर सवाल ये उठता है कि आखिर मरने के बाद उसके साथ क्या हुआ था कि उसके शरीर पर चोटें आ गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि इसाबेला के पैर सूजे हुए थे और उसके पूरे शरीर पर कटने और खरोंच के निशान थे, लेकिन उसे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता.
घर-घर कांग्रेस और हर-घर कांग्रेस अभियान को मिल रहा भारी समर्थन: राजेश पधाना
फोन आया कि आपकी बेटी को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया
इसाबेला के पिता एंडी विलिंगहैम ने बताया कि उनके पास रात के 11 बजे हॉस्टल वालों का फोन आया कि आपकी बेटी को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, क्योंकि वह अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाई गई थी. फिर क्या, ये सुनकर वो भागे-भागे अस्पताल पहुंचे,
Sasur Aur Bahu: ससुर और बहु ने कोर्ट में कर ली लव मैरिज, दंग रह गए परिवार के लोग
जहां उन्हें पता चला कि उनकी बेटी की सांसें तो 23 मिनट के लिए थम गई थीं यानी कि वो मर चुकी थी, लेकिन फिर दोबारा से वह जिंदा हो गई, पर शरीर पर मौजूद उन चोटों के निशान के बारे में कोई भी बता नहीं पाया कि ये हालत कैसे हुई. खैर, करीब दो हफ्ते अस्पताल में भर्ती रहने के बाद इसाबेला को डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन वो चोटों के निशान अब तक रहस्य ही बने हुए