Air India at Kannur Airport: केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक केबिन क्रू से करीब एक किलो सोना बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक वह अपने मलाशय में एक किलो सोना छिपाकर लाने की कोशिश कर रही थी। डीआरआई अधिकारियों ने 26 वर्षीय सुरभि खातून से पूछताछ की। वह मंगलवार को मस्कट से कन्नूर पहुंची थी। जांच में पता चला कि वह अपने मलाशय में 960 किलो सोना छिपाकर लाई थी।
Air India at Kannur Airport: केरल का कोई गिरोह शामिल हो सकता है
बाद में खातून को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत मांगी गई। महिला एयर होस्टेस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जांच में पता चला कि वह पहले से ही सोने की तस्करी कर रही थी और कई बार सोना ला चुकी थी। सूत्रों का कहना है कि इसमें केरल का कोई गिरोह शामिल हो सकता है। जानकारी के मुताबिक भारत में यह पहला मामला है जब किसी क्रू मेंबर को गिरफ्तार किया गया है जो अपने मलाशय में सोना छिपाकर लाया हो। आरोपी एयर होस्टेस को डीआरआई ने कोच्चि से मिली विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पकड़ा। आरोपी महिला कोलकाता की रहने वाली है।
Entertainment News: अनुपमा से झनक को मिली हार, ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने इस हफ्ते मचाया धमाल
सोने की कीमत करीब 60 लाख रुपये है
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि
थरूर के सहायक को गिरफ्तार किया गया था। यह मामला भी सोने की तस्करी से
जुड़ा है। उसके पास लिमिट से ज्यादा सोना था। वह दुबई से भारत लौटा था।
इस बारे में थरूर ने बताया कि वह स्टाफ का पूर्व सदस्य था। कस्टम अधिकारियों
के मुताबिक थरूर के पीएम शिव कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया
गया है। शिव कुमार के पास से आधा किलो सोना मिला है। सोने की कीमत 30 लाख
रुपये बताई जा रही है। इसके मुताबिक कन्नूर एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोने की कीमत
करीब 60 लाख रुपये है।