Alcohol and Sex: क्या शराब (Alcohol) पीने से पुरुषों की सेक्स-लाइफ बेहतर हो जाती है? शराब (Alcohol)के आदी इस सवाल का जवाब हां में दे सकते हैं। वे कहेंगे, ‘बिल्कुल, शराब (Alcohol) पीने के बाद हमें सेक्स में ज़्यादा आनंद आता है, उत्तेजना ज़्यादा समय रहती है… वगैरह-वगैरह।’ लेकिन, यह बात पूरी तरह सही नहीं। डॉक्टर कहते हैं कि शराब (Alcohol)पीने से किसी को फौरी तौर पर इसके फायदे दिख सकते हैं, लेकिन इसकी लत नामर्द भी बना सकती है। घरेलू हिंसा और अपने पार्टनर पर शक करने के मामले भी शराब (Alcohol)के चलते ही बढ़ रहे है
साल 2024 पर PM मोदी ने पेट्रोल-डीजल के दामों पर किया बड़ा ऎलान
शराब और सेक्स का शुरुआती रिश्ता किसी भी मर्द को अपना दीवाना बना सकता है। शुरुआत में शराब के एक-दो पैग बढ़िया काम करते हैं। डॉक्टर चमन वनवानी कहते हैं, ‘शराब (Alcohol) एक तरह से वेसोडायलेटर का काम करती है। वेसोडायलेशन मतलब शरीर में खून का संचार करने वाली नसों का चौड़ा हो जाना।
जब शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, तो कोई भी मर्द काफी हल्का महसूस करता है। खून शरीर में वहां तक भी पहुंच जाता है, जहां ऑक्सीजन की कमी होती है। इससे स्वाभाविक तौर पर किसी पुरुष में उत्तेजना भी बढ़ेगी। सेक्स के दौरान डिस्चार्ज का समय भी प्रभावित हो सकता है। दूसरे शब्दों में कहें तो शराब पीने के बाद मन में सेक्स के प्रति बैठा संकोच पूरी तरह ख़त्म हो जाता है।’
होंठ, नाक या आंख के पास है तिल तो आप खुद जान लेंगे कैसा है सामने वाला शख्स
Alcohol and Sex: शराब के हानिकारक प्रभाव
लेकिन, शराब पीने का सिर्फ एक छोटा-सा फायदा है, इसके नुकसान बहुत ज़्यादा हैं। डॉक्टर अक्सर शराब के हानिकारक प्रभावों के बारे में आगाह करते हैं। डॉक्टर चमन कहते हैं, ‘अगर किसी भी पुरुष ने दो-ढाई साल तक लगातार और ज़्यादा शराब पी है, तो मान लीजिए कि उसकी पूरी सेहत और ख़ासकर सेक्स पावर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। लंबे समय तक शराब पीने वाले इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का शिकार हो जाते हैं। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन यानी उत्तेजना ना आना। ऐसे मरीज़ों को पूरी तरह ठीक होने के लिए सबसे पहले शराब छोड़नी होती है। विटामिन और कई अन्य दवाओं के साथ मरीज़ को वायग्रा भी दी जाती है। इलाज से ज़्यादातर केसों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन ठीक हो जाता है।’
इस पेड़ के बीजों से बनता है सिंदूर, बड़े ही सुंदर होते हैं इसके फूल और फल, जानिए प्रक्रिया
कुछ अन्य विशेषज्ञों के मुताबिक, ‘लगातार शराब पीने से मस्तिष्क में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का उत्पादन घट जाता है। किसी भी पुरुष के शरीर की यौन क्रियाएं टेस्टोस्टेरोन से ही तय होती है। अल्कोहल जब दिमाग और प्राइवेट पार्ट के बीच सिग्नलों में हस्तक्षेप करता है, तो डिस्चार्ज ना होने की भी समस्या आ सकती है। काफी केसों में जल्दी डिस्चार्ज होने के भी लक्षण मिलते हैं। वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या घट जाती है। काफी केस ऐसे भी होते हैं, जिसमें पुरुष स्थायी तौर पर नपुंसकता के शिकार हो जाते हैं। ऐसे मरीज किडनी, लिवर, हार्ट और न्यूरो संबंधी बीमारियों के भी शिकार हो जाते हैं।’
भगवान शिव को खुश करने के लिए काट ली खुद की गर्दन, फिर युवक का हुआ ये हाल…
शराब पीना बेरोकटोक जारी रहा
शराब के नुकसान सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं। इसके नतीजे हैरान करने वाले हो सकते हैं। यदि शराब पीना बेरोकटोक जारी रहा, तो किसी पुरुष का प्राइवेट पार्ट सिकुड़ तक सकता है। शराब से कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ता है, जो हार्ट संबंधी बीमारियों की जड़ है।
मर्दों की तरह ही औरतों को भी शराब पीने से कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। इसमें सबसे जोखिम भरा होता है ब्रेन में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का स्तर बढ़ जाना। यह हार्मोन पुरुषों में भी पाया जाता है। जब किसी महिला के मस्तिष्क में टेस्टोस्टेरोन बढ़ेगा, तो उसकी सेक्स की इच्छा बढ़ेगी। लेकिन, पुरुषों की तरह महिलाएं भी शराब के साइड-इफेक्ट्स से बच नहीं सकतीं। इससे उनकी मां बनने की क्षमता पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। उनकी सेक्स की इच्छा कम होने लगती है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं की सेहत पर शराब के बुरे असर ज़्यादा होते हैं।
शराब से होने वाले नुकसानों की लिस्ट बहुत लंबी है। कुछ विशेषज्ञ कहते हैं कि कम समय में ज़्यादा शराब पीने से दिमाग़ पर बेहद बुरा असर पड़ता है। इससे आप साफ़ तौर पर कुछ सोच नहीं पाते। इन हालात में इस बात की आशंका बढ़ जाती है कि आपके फैसले ग़लत होंगे। इससे अनसेफ सेक्स, प्रेग्नेंसी और यौन-संचारित रोग यानी एसटीडी की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।
कैसा रहेगा साल 2023 का आखिरी दिन, जानिए सभी राशियों का राशिफल
Alcohol and Sex: शराब के साथ क्यों जरूरी हो गया चखना?
एक और वैज्ञानिक तथ्य समझ लें। किसी पुरुष और महिला का वज़न बराबर है, तो भी महिलाओं के शरीर में पुरुषों की तुलना में पानी कम होता है। जब कोई महिला ड्रिंक करेगी, तो उसके शरीर में अल्कोहल को घुलने में समय लगेगा। महिलाओं के खून में अल्कोहल ज़्यादा होने से अल्होकल संबंधित नुकसान बढ़ जाते हैं।
फिल्मों और टीवी में शराब को ग्लैमर और बढ़िया लाइफ-स्टाइल से जोड़ा गया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। सेंट्रल साइकियाट्रिक सोसायटी के महासचिव डॉक्टर गणेश शंकर कहते हैं, ‘शराब शरीर को नहीं, रिश्तों को भी ख़त्म कर देती है। हिंदी फिल्मों में दिखाया जाता है कि विलेन किसी महिला का रेप करने के पहले शराब पीता है। लोग समझते हैं कि शराब सिर्फ नशा ना होकर वियाग्रा जैसी कोई दवा हो गई है, जबकि सच अलग है। शराब तो सेक्स-लाइफ को तबाह करने वाली चीज़ है।’
हरियाणा को मिली 2 वंदे भारत ट्रेन, अंबाला और कुरुक्षेत्र के मुसाफिरों को मिलेगा फायदा
कम मात्रा में पीनी चाहिए डॉक्टरों का कहना
रोज़ पांच-दस पैग शराब पीने वाला शख़्स अपने पार्टनर के चरित्र पर शक करने लगता है। ऐसे लोग अक्सर अपनी पत्नी को पीटते हैं। घरेलू हिंसा से अपने पार्टनर के प्रति भावनात्मक लगाव टूटेगा, तो कई और समस्याएं पैदा होंगी। साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर गणेश बताते हैं, ‘ऐसी महिला भावनात्मक तौर पर किसी दूसरे से जुड़ेगी। आप साधारण शब्दों में कह सकते हैं कि अवैध संबंध बनेंगे। महिलाओं का मनोविज्ञान कहता है कि कोई भी महिला एक समय में किसी एक पुरुष से ही भावनात्मक तौर पर जुड़ सकती है। अगर वो पार्टनर शराबी पति नहीं है, तो कोई और भी हो सकता है।’
डॉक्टर गणेश कहते हैं, ‘मेरा क्लिनिकल अनुभव कहता है कि ऐसे केस बढ़ रहे हैं। शराब (Alcohol) के लती एक-तिहाई लोग किसी ना किसी यौन समस्या से जूझते हैं। लोग साफ़ समझ लें कि शराब पूरी तरह उनका जीवन ख़राब कर रही है। शराब का सफलता और आधुनिकता से कोई रिश्ता नहीं।’
Pawan Singh को देख रोमांटिक मूड में आई Akshara Singh, दोनो का वीडियो आया सामने
Alcohol and Sex: शराब और से^क्स को भारतीय परिप्रेक्ष्य
मनोवैज्ञानिक मनोज कपूर शराब और सेक्स को भारतीय परिप्रेक्ष्य में देखते हैं। वह कहते हैं, ‘शास्त्रों में स्पष्ट निर्देश है कि भोजन, भजन और भोग एकांत में किया जाए। यहां एकांत से मतलब मानसिक शांति से है, जहां आप किसी एक की संगत में दूसरे का स्मरण और तुलना नहीं करें।
अगर आपका ध्यान दूसरी तरफ गया तो आपके शरीर में केमिकल प्रॉसेस बदलता है। इससे सबसे ज़्यादा वे लोग प्रभावित होते हैं, जो सेक्स (Sex) करते हैं। ऐसे लोगों को त्वचा की बीमारियां होने की आशंका कई गुना बढ़ जाती हैं। दूसरी बात, जब आप शराब पीकर किसी से सेक्स करते हैं, तो आपके साथ पार्टनर नहीं, बल्कि भोग की एक वस्तु होती है, जिससे आपका कोई भावनात्मक लगाव नहीं होता।’.
दुल्हन मंडप में बैठे-बैठे सो रही थी, जगाने के लिए दूल्हे ने किया ऐसा काम, Video बार-बार देख रहे लोग
शराब कितनी मात्रा में पीना चाहिए
अमेरिका के सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल की पुरुषों को सलाह है कि वे किसी भी दिन दो ड्रिंक से ज़्यादा ना लें, वरना सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। अमेरिका और यूरोप में हुए कई अध्ययन बताते हैं कि सीमित मात्रा में शराब पीने वालों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के मामले 30 प्रतिशत तक कम मिले हैं। अंग्रेज़ी नाटककार विलियम शेक्सपियर ने शराब और सेक्स (alcohol and sex) पर कहा है, ‘यह भड़काती है और कुछ हद तक यौन इच्छा का दमन भी करती है। यह सेक्स की इच्छा को जगाती है, लेकिन प्रदर्शन ख़राब कर देती है।’