Anupamaa: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ लगातार चर्चा में बना हुआ है। टीआरपी चार्ट में हमेशा ऊपर रहने वाले अनुपमा की टीआरपी में पिछले कुछ दिनों में गिरावट आई है। एक तरफ जहां यह शो लेटेस्ट स्टोरीलाइन को लेकर चर्चा में है। लेकिन, अब पिछले कुछ महीनों से ये शो कुछ विवादों को लेकर भी सुर्खियों में आ गया है। पिछले दिनों शो के कई कलाकारों ने शो को टाटा-बाय-बाय कह दिया और दूसरी तरफ रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ को लेकर भी पिछले दिनों खूब चर्चे रहे। अब शो के सेट पर एक बड़े हादसे की भी खबर आई है, जिसमें अनुपमा की टीम के एक सदस्य की जान चली गई है।
अनुपमा के सेट पर हादसा
सेलिब्रिटी पैपराजी अकाउंट विरय भयानी ने भी इस हादसे को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में बताया है कि शो के सेट पर बिजली का झटका लगने से एक क्रू मेंबर की मौत हो गई है। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। ये घटना उस वक्त हुई जब, क्रू मेंबर कुछ टेक्निकल चीजों को संभाल रहा था। इसी दौरान उसने गलती से बिजली की तार छू ली।
अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के एक्शन के बाद घबराई सौतेली बेटी ईशा; उठाया बड़ा कदम
Anupamaa: क्रू मेंबर की करंट लगने से मौत
इस घटना को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरेश गुप्ता ने नाराजगी जाहिर की है और अनुपमा के मेकर्स पर लापरवाही और मामले को दबाने की कोशिश का आरोप लगया है। उन्होंने SCREEN से बात करते हुए कहा- ’14 नवंबर को अनुपमा के सेट पर हुए एक हादसे में एक वर्कर की जान चली गई, जिसका नाम विनीत कुमार मंडल था। वह कैमरा अंटेडेंट के तौर पर काम करता था, जिसे शूटिंग के दौरान करंट लगा और उसकी जान चली गई। वह 32 साल का था।’
विवादों के चलते चर्चा में शो
ईशा ने रुपाली गांगुली से पहली मुलाकात का किया खुलासा
इस घटना के बाद ऐसा लग रहा है कि, विवाद और घटनाएं लोकप्रिय शो अनुपमा (Anupamaa) का
डीएनए बन रहे हैं। जहां तक विवाद की बात है, तो अनुपमा की प्रमुख महिला- रूपाली गांगुली की
सौतेली बेटी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया था और बाद के बारे में कई आरोप लगाए थे। इसके
बाद रूपाली गांगुली के वकील ने उनकी बेटी पर 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया।
चल रहे तमाम तनाव के बीच अब अनुपमा के सेट पर काम करने वाले एक कैमरा असिस्टेंट की
बिजली के झटके से मौत की खबर ने हर तरफ हलचल पैदा कर दी है। दुर्भाग्यपूर्ण घटना के समय
कैमरा असिस्टेंट मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में ड्यूटी पर था।
NEWS SOURCE Credit : indiatv