Rupali Ganguly: पिछले कुछ दिनों से रुपाली गांगुली लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी निजी जिंदगी में भूचाल आया हुआ है। एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनके ऊपर गई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है। बीते 10 दिनों से चल रहे इस विवाद में रुपाली गांगुली लगातार चुप रहीं लेकिन अब उनके सब्र का बांध टूट गया है और उन्होंने बड़ा एक्शन भी ले लिा है। अनुपमा एक्ट्रेस सौतेली बेटी से निपटने के लिए कानूनी रास्ता अपनाया है। 11 नवंबर को उन्होंने अपनी सौतेली बेटी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया और 50 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। इस एक्शन के बाद उनकी सौतेली बेटी घबराई नजर आ रही हैं। इस पूरे मामले में झंडा बुलंद करने के बाद वो अपने दावों से ही पीछे हटती दिख रही है।
Rupali Ganguly: रुपाली ने ठोका मानहानी का दावा
वैष्णो देवी रोपवे के काम में क्यों आ रही अड़चन; बोर्ड के CEO से फिर मिले लोग
रुपाली गांगुली ने अपनी सौतेली बेटी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए सेलिब्रिटी वकील और बिग बॉस 17 की प्रतियोगी सना रईस खान की मदद ली। वकील ने टाइम्स नाउ को बताया कि अनुपमा एक्ट्रेस ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि ईशा वर्मा ने गांगुली के 11 वर्षीय बेटे को इसमें घसीटा।
सना रईस खान की टीम ने मीडिया को दिए बयान में कहा, ‘हमने उनकी सौतेली बेटी को उनके झूठे और नुकसानदेह बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है, क्योंकि रुपाली गांगुली पब्लिसिटी के लिए मानहानि करने वाले हथकंडों के इस्तेमाल के खिलाफ मजबूती से खड़ी हैं और उन्होंने निराधार दावों से अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए यह कानूनी कदम उठाया है। इन निराधार आरोपों का उद्देश्य स्पष्ट रूप से रुपाली गांगुली की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और उनकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा का फायदा उठाना था। इस तरह की हरकतों से न केवल भावनात्मक संकट पैदा हुआ है, बल्कि उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर ईमानदारी को भी गलत तरीके से कलंकित किया गया है।
गलती से भी Google पर सर्च मत करना यह लाइन: सबकुछ हो जाएगा हैक; चेतावनी जारी
बेटी ने उठाया ये कदम
मानहानि के केस के बाद ईशा ने पहले तो अपने सौतेले भाई को इस मामले में घसीटने के
लिए माफी मांगी और कहा कि उनका ऐसा करना पूरी तरह से गलत है। रुपाली के बेटे
को नाजायज बुलाने पर माफी मांगते हुए उन्होंने ये भी कहा कि उसे मां-बाप का प्यार
मिल रहा है जो उन्हें और उनकी बहन को नहीं मिला। इससे पहले उन्होंने ये भी कहा था
कि रुपाली गांगुली का बेटा प्री-मेच्योर नहीं बल्कि नाजायज है। इस पूरे मामले के तूल
पकड़ने के बाद ईशा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया और सार्वजनिक
तौर पर नजर आ रहे उनके पोस्ट अब उन्हें फॉलो नहीं करने वाले लोग नहीं देख सकते।
ऐसे में अब लोगों का यही कहना है कि ईशा अपने दावों से अब पीछे हटती दिख रही हैं।