Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) की मोस्टअवेटेड फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में एक के बाद एक नए स्टार की एंट्री हो रही है। कुछ दिन पहले मेकर्स ने सोनाम बाजवा (Sonam Bajwa) का फिल्म में स्वागत किया था। अब बागी 4 में एक और पंजाबी कुड़ी की एंट्री हो गई है। फिल्म में हसीना का स्वागत करते हुए नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने पोस्ट शेयर किया है। ये हसीना कोई और नहीं बल्कि मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) है।
हरनाज कौर संधू बागी 4 से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही
महंगे लिप फिलर्स का सस्ता जुगाड़! सब्ज़ीवाले भैय्या से ले आएं
जी हां बागी 4( Baaghi 4) में एक और हसीना का नाम जुड़ गया है। सोनम बाजवा के बाद अब हरनाज कौर संधू बागी 4 की नई रिबेल लेडी बनने वाली है। हाल ही में नाडियाडवाला ग्रैंडसन टीम ने अपने सोशल मीडिया पर बागी 4 में हरनाज कौर का स्वागत किया है। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू बागी 4 से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। इसे शेयर करते हुए टीम ने बहुत शानदार कैप्शन दिया है जिसमें लिखा है -‘ मिस यूनिवर्स से लेकर बागी यूनिवर्स में हरनाज कौर का स्वागत है । टीम ने हरनाज को रिबेल लेडी का खिताब दिया है, खूबसूरत रेड ड्रेस में हरनाज कौर की फोटो भी शेयर की है।
Baaghi 4: साजिद नाड़ियावाला ग्रैन्डसन बना रही
बॉलीवुड कमबैक या बिग बॉस पर क्या बोलीं ममता कुलकर्णी?
बताते चले कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टार फिल्म बागी
4 को ए हर्ष डायरेक्ट कर रहे हैं। यह एक एक्शन पैक मूवी है जिसे साजिद नाड़ियावाला ग्रैन्डसन
बना रही है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फैंस टाइगर श्रॉफ
और संजय दत्त की भिंडत देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
NEWS SOURCE Credit : timesnowhindi