Bhojpuri Bold Songs: भोजपुरी गाने जितनी तेजी से वायरल होते हैं, शुरुआत से ही इनमें से कुछ गानों को लेकर काफी विवाद भी हुआ है। दरअसल, भोजपुरी गानों पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगा है। यह आरोप आज भी जारी है. भोजपुरी का एक सुपरस्टार कलाकार तो इसके चलते जेल भी जा चुका है. आपको बता दें कि अश्लीलता के चलते इन गानों का बड़े पैमाने पर विरोध हो चुका है। हाल ही में एक भोजपुरी गाने देवरा ढोढ़ी चटना बा को लेकर काफी विवाद हुआ था
और इस गाने का विरोध किया गया था. लेकिन व्यूज पाने के लिए भोजपुरी कलाकार ऐसे गाने बनाते हैं, गाते हैं और लोगों के सामने पेश करते हैं. जिसके बाद इन गानों को लेकर हंगामा मच गया है. ऐसे में एक बार फिर लोगों का ध्यान भोजपुरी के अश्लील गानों की ओर हो रहा है, वहीं बिहार सरकार भी इस पर ध्यान दे रही है. हम आपके सामने 5 ऐसे भोजपुरी गाने लेकर आए हैं जो बेहद अश्लील हैं और न तो आप इन्हें यूं ही सुन सकते हैं और न ही इन गानों को बजाने के लिए आपको प्रशासन से इजाजत मिलने वाली है. खैर ये 5 गाने तो ऐसे ही हैं, ऐसा नहीं है कि भोजपुरी भाषा में ऐसे अश्लील गानों की लिस्ट काफी लंबी है.
Sasur Bahu Story: ससुर करता था नई बहू से किचन में छेड़छाड़, गंदी हरकतों से तंग आकर पहुंची थाने महिला
- Advertisement -
Bhojpuri Bold Songs: गाया गाना ‘तोरा ढोड़ी के लोकेशन में बा पटना स्टेशन’
इन बोल्ड गानों की लिस्ट में बुलेट राजा और अलका यादव का गाया गाना ‘तोरा ढोड़ी के लोकेशन में बा पटना स्टेशन’ भी शामिल है। इस गाने की रिलीज के साथ ही काफी हंगामा हुआ था, लेकिन आपको बता दें कि रिलीज के बाद से इस गाने को 2,765,593 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
अंतरा सिंह प्रियंका को तो आप जानते ही होंगे, उनकी दिलकश आवाज का जादू भोजपुरी श्रोताओं के सिर चढ़कर बोलता है। ‘डाल देब मुंह में’ गाना अंतरा सिंह प्रियंका के साथ मंजीत मार्शल ने गाया है और आपको बता दें कि इस गाने को अब तक 5,234,352 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Bollywood Cinema: आज हम आपको उन हसीनाओ से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने वेब सीरीज में दिए बोल्ड सीन
भोजपुरी गाना ‘भतार करे मालिस’ जिसने खूब हंगामा मचाया
अंतरा सिंह प्रियंका का एक और अश्लील भोजपुरी गाना ‘भतार करे मालिस’ जिसने खूब हंगामा मचाया। इस गाने को भी बार-बार देखा गया लेकिन इसका विरोध भी हुआ. इस वीडियो को अब तक 1,107,141 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
वहीं पावरस्टार पवन सिंह का एक गाना भी रिलीज के साथ काफी विवादों में घिर गया था, इस गाने में पवन सिंह के साथ आम्रपाली दुबे नजर आई थीं. यह गाना उनकी सुपरहिट फिल्म सत्या का था। फिल्म में पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाना गाया था. इस गाने ‘राते दीया बुता के’ के वीडियो ने इतने विवाद के बाद भी खूब हंगामा मचाया और इसके व्यूज 527 मिलियन से ज्यादा हो गए।
- Advertisement -
भोजपुरी मेगास्टार खेसारी लाल यादव के गाने ‘चाची के बच्ची सपनवां में आती है’ गाने पर भी हंगामा हुआ था. इस अश्लील गाने को लोगों ने पसंद भी किया लेकिन इसका विरोध भी किया गया. इस गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया था. इस वीडियो को 382,422 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.