Mukhtar Ansari: करीब तीन साल से यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत जेल और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त छोड़ गई है।
इसका जवाब ढूंढने के लिए न्यायिक एवं मजिस्ट्रियल जांच कमेटी जांच में जुटी है. मेडिकल कॉलेज ने मुख्तार अंसारी की मौत को हार्ट अटैक बताया है. पोस्टपार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है।
हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मुख्तार के खाने में जहर था या नहीं,
इसका जवाब करीब 15 दिन बाद बिसरा रिपोर्ट आने के बाद मिल सकेगा।
- Advertisement -
गर्मियां आते ही बढ़ जाती है सफेद जूतों की डिमांड
आइए हम आपको बताते हैं
मुख्तार अंसारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमा और मायोकार्डियल इंफेक्शन (MI) बताया गया है.
मेडिकल भाषा में शॉक का मतलब है रक्तचाप का कम होना,
एमआई का मतलब है दिल के एक हिस्से का पीला पड़ जाना।
इसके मुताबिक मुख्तार अंसारी के दिल का करीब 2×1.5 सेमी हिस्सा पीला पड़ गया था,
- Advertisement -
उस पीले हिस्से में खून के थक्के पाए गए. इसके चलते मायोकार्डियल इन्फेक्शन को मौत का कारण बताया गया है।
मंडी से घर लौट रहे व्यक्ति से मारपीट कर लूट को दिया अंजाम
Mukhtar Ansari: विसरा सुरक्षित रखा गया
मुख्तार अंसारी के परिवार को इस रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है. इस रिपोर्ट पर सवाल उठ रहे हैं.
- Advertisement -
मुख्तार अंसारी और उनके परिवार वालों ने खाने में जहर देने का आरोप लगाया था.
मौत का कारण स्पष्ट होने के बावजूद प्रशासन ने धीमी गति से जहर देने के आरोप को देखते हुए पोस्टमार्टम के दौरान विसरा सुरक्षित रख लिया था।
विसरा प्रिजर्व में शरीर के पांच अंगों को शामिल किया जाता है।
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल ने विसरा सुरक्षित करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था।
अब इस रिपोर्ट का इंतजार है. इस रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मुख्तार अंसारी को जहर दिया गया है या नहीं.
3 मंजिला शोरूम में लगी आग तीन सिलेंडर फटने के कारण, करोड़ों का नुकसान
Mukhtar Ansari: 15 दिन में आ सकती है रिपोर्ट
आमतौर पर विसरा रिपोर्ट दो से तीन महीने के भीतर आ जाती है।
कई बार इससे ज्यादा वक्त भी लग जाता है,
लेकिन कोशिश की जा रही है कि मुख्तार की मौत की जांच की सबसे अहम कड़ी विसरा रिपोर्ट जल्द मंगवाई जाए,
क्योंकि मुख्तार की मौत का मामला गंभीर है. इसमें दो जांच चल रही हैं.
इसलिए 15 दिन के भीतर रिपोर्ट आने की संभावना है।
रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत की असली वजह क्या है. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि एक सप्ताह पहले पोस्टमार्टम के बाद विसरा जांच के लिए भेजा गया था।
इस विसरा को विधि विज्ञान प्रयोगशाला, प्रयागराज भेजा गया है। रिपोर्ट आते ही संबंधित को सौंप दी जाएगी।